तांडव विवादः अपर्णा पुरोहित को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, गिरफ्तारी पर रोक

वेब सीरीज तांडव विवाद में अमेजन प्राइम इंडिया की कमर्शियल हेड अपर्णा पुरोहित को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. लखनऊ में दर्ज एफआईआर के मामले में अपर्णा पुरोहित की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई है. 

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST
  • लखनऊ में दर्ज हुई थी एफआईआर
  • सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत 
  • अपर्णा की गिरफ्तारी पर लगाई गई रोक 

अमेजन प्राइम इंडिया की कमर्शियल हेड अपर्णा पुरोहित को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है. शीर्ष कोर्ट ने अपर्णा की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है, लेकिन अदालत ने अपर्णा को जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया है. अपर्णा की अग्रिम जमानत अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. 

अमेजन प्राइम की वेब सीरीज तांडव पर देश में खूब हंगामा हुआ. देश के कई हिस्सों में वेब सीरीज से जुड़े मेकर्स, डायरेक्टर और राइटर्स पर केस हुए. इस मामले में लखनऊ में भी एफआईआर दर्ज की गई. वेब सीरीज तांडव के प्रसारण के खिलाफ लखनऊ में दर्ज FIR के तहत अमेजन प्राइम इंडिया की कमर्शियल हेड अपर्णा पुरोहित पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई. इसे लेकर अपर्णा पुरोहित ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था, जिसके बाद कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. 

Advertisement

वहीं दूसरी ओर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नियंत्रण को लेकर सरकार की ओर से पेश किए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट ने अंसतोष जताते हुए कहा कि ये तो सिर्फ गाइडलाइंस हैं. इनमे कंटेंट के लिए मुकदमा चलाने का प्रावधान नहीं है. बिना कानून के कंटेंट को रेगुलेट नहीं किया जा सकता. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि वो दो हफ्ते के अंदर ड्रॉफ्ट तैयार कर कोर्ट को विचार के लिए सौपेंगे.

इसलिए हो रहा विवाद 
तांडव सीरीज का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. सीरीज में सैफ अली खान, जीशान आयूब,सुनील ग्रोवल, तिग्मांशु धूलिया जैसे कई बड़े सितारों ने काम किया है. सबसे ज्यादा विवाद जीशान आयूब और उनके एक सीन को लेकर देखने को मिल रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement