MCD स्टैंडिंग कमेटी चुनाव में LG के दखल पर सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, दो हफ्ते में मांगा जवाब

दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी के छठे सदस्य के चुनाव को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने एलजी ऑफिस को नोटिस जारी किया. सुप्रीम कोर्ट ने एलजी ऑफिस से दो हफ्ते में जवाब मांगा है.

Advertisement
MCD स्टैंडिंग कमेटी चुनाव में LG के दखल पर सुप्रीम कोर्ट का नोटिस MCD स्टैंडिंग कमेटी चुनाव में LG के दखल पर सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST

दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी के छठे सदस्य के चुनाव को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने एलजी ऑफिस को नोटिस जारी किया. सुप्रीम कोर्ट ने एलजी ऑफिस से दो हफ्ते में जवाब मांगा है. दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय ने चुनाव की प्रकिया में एलजी के दखल सवाल उठाते हुए इसे असंवैधानिक और डीएमसी एक्ट का उल्लंघन बताया है. SC ने शुक्रवार को LG ऑफिस को नोटिस जारी करते हुए इस मामले में LG के दखल पर आपत्ति जताई.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मसले में राजनीति हो रही है. स्थायी समिति के सदस्य के चुनाव में रोल मेयर का होता है. ऐसे में एलजी ने किस अधिकार का इस्तेमाल करके इसमे दखल दिया. SC ने LG ऑफिस से कहा कि वो MCD स्टैंडिंग कमेटी के चैयरमैन के चुनाव को न रोके. अगर एलजी ऐसा कुछ करते है तो कोर्ट इसे गंभीरता से लेगा.

दिल्ली में एमसीडी की स्थायी समिति क्यों है मेयर से भी ज्यादा ताकतवर?
केंद्र सरकार ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की शक्तियों में बड़ा विस्तार किया है. 2 सितंबर को जारी एक अधिसूचना के मुताबिक, अब किसी भी बोर्ड, आयोग, प्राधिकरण या वैधानिक निकाय के गठन और उनमे अधिकारियों की नियुक्ति का अधिकार दिल्ली के उपराज्यपाल को सौंप दिया गया है. यह अधिकार पहले राष्ट्रपति के पास था. इस बदलाव से इन निकायों के भीतर किसी भी अधिकारी को नियुक्त करने की शक्ति भी एलजी के पास आ गई है. उपराज्यपाल की शक्तियों में इस विस्तार से दिल्ली के प्रशासनिक ढांचे में एक बड़े बदलाव की संभावना बढ़ गई है.

Advertisement

स्थायी समिति क्यों अहम है? 
दिल्ली नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी एक अहम नीति-निर्माण समिति है. इसमें 18 निर्वाचित पार्षद होते हैं, जिनमें से 12 दिल्ली के विभिन्न जोनों से चुने जाते हैं और 6 सदस्यों का चुनाव सीधे एमसीडी सदन द्वारा होता है. यह समिति वित्तीय और प्रशासनिक मामलों में फैसले लेने में अहम भूमिका अदा करती है और नगर निगम के कामकाज को सुचारू रूप से मैनेज करती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement