'संस्कृत को राष्ट्रभाषा का दर्जा देने पर चर्चा की सही जगह संसद', SC ने खारिज की PIL

सुप्रीम कोर्ट ने संस्कृत को राष्ट्रभाषा घोषित किए जाने की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका खारिज कर दी. सुप्रीम कोर्ट ने किसी भी भाषा को राष्ट्रभाषा का दर्जा दिए जाने संबंधी मामले को नीतिगत मामला बताया और कहा कि संसद की रिट नहीं किया जा सकता. ये याचिका रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट्स और अधिवक्ता डीजी वंजारा की ओर से दाखिल की गई थी.

Advertisement
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो) सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने संस्कृत को राष्ट्रभाषा का दर्जा देने की मांग को लेकर दाखिल की गई जनहित याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई की. सुप्रीम कोर्ट ने संस्कृत राष्ट्रभाषा का दर्जा देने की मांग को लेकर दाखिल ये याचिका खारिज कर दी. सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि हम क्यों नोटिस जारी करें या दर्जा दें, पब्लिसिटी के लिए?

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस कृष्ण मुरारी की बेंच ने कहा कि किसी भी भाषा को राष्ट्रभाषा का दर्जा देने का मामला नीतिगत है और इसके लिए संविधान संशोधन की जरूरत होगी. सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व नौकरशाह और वकील डीजी वंजारा की ओर से दायर याचिका पर कहा कि इसके लिए संसद को कोई रिट नहीं जारी की जा सकती.

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता डीजी वंजारा ने कहा कि वे इसे लेकर केंद्र सरकार की तरफ से चर्चा चाहते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने चर्चा के लिए कोर्ट के दखल की मांग पर कहा कि इसे लेकर चर्चा की सही जगह संसद है. कोर्ट ने ये भी पूछा कि देश के कितने शहरों में संस्कृत बोली जाती है. क्या आप एक लाइन संस्कृत बोल सकते हैं?

याचिकाकर्ता डीजी वंजारा ने इस पर एक श्लोक सुनाया. उन्होंने ब्रिटिश शासनकाल के दौरान तत्कालीन सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश रहे विलियम जोन्स की टिप्पणी का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने संस्कृत को मातृभाषा बताया था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हिंदी के साथ ही कई दूसरी भाषाओं में भी कई शब्द संस्कृत से आए हैं लेकिन ये राष्ट्रभाषा घोषित करने का आधार नहीं हो सकता.

Advertisement

याचिकाकर्ता की ओर से ये दलील भी दी गई कि अनुच्छेद 32 के तहत सुप्रीम कोर्ट के पास पर्याप्त अधिकार हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये बहस संसद में होनी है. सुप्रीम कोर्ट ने संस्कृत को राष्ट्रभाषा घोषित करने की मांग को लेकर डीजी वंजारा की ओर से दायर याचिका खारिज कर दी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement