JNU के प्रोफेसर पर छेड़खानी का आरोप, गिरफ्तारी की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन

गौरतलब है कि लाइफ साइंस डिपार्टमेंट के प्रोफेसर अतुल कुमार जौहरी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया था. आरोप है कि उन्होंने छात्राओं के साथ अश्लील हरकत की और अश्लील शब्दों का प्रयोग किया है.

Advertisement
आधी रात में छात्रों का प्रदर्शन आधी रात में छात्रों का प्रदर्शन

अंकित यादव / सना जैदी

  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के सैकड़ों छात्रों ने शुक्रवार रात वसंत कुंज थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों की मांग है कि जेएनयू के प्रोफेसर अतुल कुमार जौहरी को तुरंत गिरफ्तार किया जाए. बता दें कि गुरुवार को ही इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

गौरतलब है कि लाइफ साइंस डिपार्टमेंट के प्रोफेसर अतुल कुमार जौहरी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया था. आरोप है कि उन्होंने छात्राओं के साथ अश्लील हरकत की और अश्लील शब्दों का प्रयोग किया है. जिसकी तमाम छात्राओं ने शिकायत भी की है और अब छात्रों की मांग है कि प्रोफेसर अतुल कुमार जौहरी को तुरंत गिरफ्तार किया जाए. क्योंकि वह यूनिवर्सिटी में अपने पद का फायदा उठाकर वह जांच को गुमराह कर सकते हैं.

Advertisement

दिल्ली पुलिस का बयान-दोषी को बख्शेंगे नहीं  

देर रात दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने छात्र छात्राओं को आश्वासन दिया कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. लेकिन गिरफ्तारी से पहले दिल्ली पुलिस तमाम सबूत जुटा लेना चाहती है. इसके बावजूद स्टूडेंट्स नहीं मानें और नारेबाजी करते रहे. वहीं शनिवार तड़के भी छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया.

वहीं आरोपी प्रोफेसर अतुल का कहना है कि उनके खिलाफ शिकायत करने वाली छात्राओं की अटेंडेंस क्लास में कम है. इसलिए वे कार्रवाई से बचने के लिए इस तरह के आरोप लगा रही हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement