'BJP के दबाव में आ गया चुनाव आयोग, टाल दिया MCD चुनाव', दिल्ली सीएम केजरीवाल का बड़ा आरोप

दिल्ली के चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्र सरकार दिल्ली के तीनों निगमों के एकीकरण की योजना पर काम कर रही है, इसीलिए चुनाव कार्यक्रम के ऐलान में देरी हो रही है. हालांकि इसी के बाद दिल्ली सरकार ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर तमाम तरह के आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

कुमार कुणाल / राम किंकर सिंह / पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:46 PM IST
  • अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर बोला हमला
  • 272 में 260 से ज्यादा सीटें जीतने का किया दावा

दिल्ली में केंद्र सरकार के हस्तक्षेप के बाद एमसीडी चुनाव कार्यक्रम टलने पर सियासी घमासान शुरू हो गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा किबीजेपी भाग गई. एमसीडी चुनाव टाल दिया. बीजेपी ने हार मान ली है. दिल्लीवाले गुस्से में हैं. वे कह रहे हैं कि इनकी हिम्मत कि चुनाव ना कराएं? अब इनकी जमानत जब्त कराएंगे. उन्होंने दावा करते हुए आगे लिखा कि हमारे सर्वे में अभी 272 में 250 सीटें आ रही थीं, लेकिन अब 260 से ज्यादा सीटें आ जाएंगी. 

Advertisement

केजरीवाल ने पीएम पर साधा निशान

केजरीवाल ने अपने एक और ट्वीट में सवाल किया कि क्या चुनाव आयोग को चुनाव टालने या न कराने के लिए केंद्र सरकार निर्देश दे सकती है? यह किस प्रावधान के तहत है? क्या ये दिशानिर्देश चुनाव आयोग के लिए बाध्यकारी हैं? चुनाव आयोग दबाव में क्यों झुक रहा है? वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदीजी! अब इस देश में चुनाव भी नहीं कराएंगे? 

 

 

बीजेपी के कुकर्मों को जानती है जनता: सिसोदिया

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एमसीडी चुनाव की तारीखों का ऐलान टालने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. यहां उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र की हत्या का दिन है. केंद्र की भाजपा सरकार से राज्य चुनाव आयोग डर गया है. भाजपा के कुकर्म जनता जानती है. दिल्ली में भाजपा ने 15 साल भ्रष्टाचार किया है.

Advertisement

'बीजेपी सरकार से चुनाव आयोग डर गया'

मनीष सिसोदिया ने सवाल पूछा कि आखिर चुनाव आयोग भाजपा सरकार से सामने क्यों झुक गया? चुनाव आयोग ने केंद्र सरकार और भाजपा के समाने घुटने टेक दिए हैं. ऐसे संविधान कैसे बचेगा? उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने चुनाव आयोग पर दवाब डाला और चुनाव आयोग ने चुनाव का ऐलान रोक दिया. 

मनीष सिसोदिया ने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा में चुनाव का सामना करने की हिम्मत नहीं हैं. मोदीजी कल को हारने के डर से देश कें चुनाव टाल देंगे? भाजपा अगर हार रही है तो अच्छे काम करें, चुनाव से डर कर न भागें. 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार को केंद्र सरकार से निगम के एकीकरण को लेकर कोई प्रस्ताव या जानकारी नहीं मिली है. 

बीजेपी चुनाव के लिए हमेशा रहती है तैयार: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आप सरकार के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी कभी चुनाव से नहीं बचती. हमारा संगठन हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहता है. दिल्ली की जनता जानती है कि तीनों नगर निगमों की समस्याओं को बढ़ाने में अरविंद केजरीवाल सरकार की बड़ी भूमिका है. 7 साल में लगातार निगम के फंड को रोककर अरविंद केजरीवाल ने निगमों को आर्थिक रूप से कमजोर किया है.

Advertisement

विवाद पर राज्य चुनाव आयोग ने दी सफाई

दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने एमसीडी चुनाव कार्यक्रम के ऐलान में देरी पर सफाई दी है. राज्य चुनाव आयोग की ओर से कहा गया है कि केंद्र की ओर से तीनों एमसीडी को एक करने को लेकर प्रस्ताव मिला है. हम इसे लेकर कानूनी राय ले रहे हैं. राज्य चुनाव आयोग ने साफ किया है कि एमसीडी के चुनाव कराने के लिए अभी पर्याप्त समय है इसलिए ये कहना गलत होगा कि चुनाव टाल दिए गए हैं या फिर चुनाव कैंसिल कर दिए गए हैं.

'हम घोषित करना चाहते थे चुनाव कार्यक्रम'

दिल्ली के चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने चुनाव तारीखों का ऐलान न करते हुए बताया था कि केंद्र सरकार दिल्ली के तीनों निगमों के एकीकरण की योजना पर काम कर रही है, इसीलिए एमसीडी चुनाव कार्यक्रम के ऐलान में देरी हो रही है. आज हम एमसीडी चुनाव के कार्यक्रम का ऐलान करना चाहते थे लेकिन उपराज्यपाल की ओर से आए संदेश के बाद इसे रोकना पड़ा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement