जल्द ही राजधानी दिल्ली के दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा संचालित स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे भी खेल जगत में नाम रोशन करते नजर आ सकते हैं. साउथ एमसीडी ने फैसला किया है कि जल्द ही उसके स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को उनकी पसंद के खेल में ट्रेनिंग दी जाएगी.
इस बारे में साउथ एमसीडी में नेता सदन शिखा राय ने बताया कि निगम के शिक्षा विभाग ने इसकी रूपरेखा तैयार कर ली है. इसके तहत निगम स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को अलग-अलग खेलों में ट्रेनिंग दी जाएगी, क्योंकि निगम स्कूलों में प्राइमरी कक्षाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की उम्र ऐसी होती है कि ट्रेनिंग मिलने पर उसके हिसाब से वे ढल सकते हैं.
विद्यार्थियों को ट्रेनिंग देने के लिए बाकायदा कोच भी नियुक्त किए जाएंगे, जिससे छात्रों को भविष्य में किसी भी तरह के खेल आयोजनों में बेहतर प्रदर्शन करने लायक बनाया जा सके. इसके लिए निगम के शिक्षा विभाग ने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की मदद से कोच नियुक्त करने की तैयारी शुरु कर दी है.
कोच स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) के नियमों के तहत ही विद्यार्थियों को ट्रेनिंग देंगे. एमसीडी के मुताबिक ये कोच कान्ट्रेक्ट बेसिस पर नियु्क्त किए जाएंगे और निगम की तरफ से इन्हें हर तरह की बुनियादी ढांचागत सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.
इसके अलावा साउथ एमसीडी ने स्कूली विद्यार्थियों में योग को बढ़ाना देने के लिए योग प्रशिक्षक नियुक्त करने का फैसला भी किया है. नेता सदन शिखा राय के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग को जो समर्थन मिल रहा है इसे देखते हुए यह जरूरी है कि स्कूली छात्र भी योग सीखें और स्वस्थ रहें. फिलहाल शिक्षा समिति से इस बारे में प्रस्ताव लाने को कहा गया है जिसपर चर्चा करने के बाद ही कोई फैसला किया जाएगा.
रवीश पाल सिंह