दिल्ली दंगा मामला: कड़कड़डूमा कोर्ट से शरजील इमाम को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज

दिल्ली दंगा मामले में जेएनयू के छात्र शरजील इमाम की जमानत याचिका पर, सोमवार कड़कड़डूमा कोर्ट ने फैसला लिया. कोर्ट ने शरजील की जमानत याचिका खारिज कर दी है.

Advertisement
शरजील इमाम (फाइल फोटो) शरजील इमाम (फाइल फोटो)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:25 PM IST
  • हालात इमाम को जमानत पर रिहा करने के अनुकूल नहीं
  • शरजील इमाम के खिलाफ राजद्रोह समेत अन्य धाराओं के तहत आरोप तय हो चुका है

दिल्ली दंगो की साजिश के मुख्य आरोपियों में से एक जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के छात्र शरजील इमाम को सोमवार कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. शरजील इमाम की जमानत अर्जी कड़कड़डूमा कोर्ट ने खारिज कर दी है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगों में लोगों को उकसाने और भड़काने के आरोपियों में से एक शरजील इमाम के खिलाफ राजद्रोह समेत अन्य धाराओं के तहत आरोप तय हो चुका है. सोमवार को कड़कड़डूमा कोर्ट ने शरजील की जमानत याचिका पर सुनवाई की और उसे खारिज कर दिया. अदालत ने जांच एजेंसियों की इस दलील को माना कि मामले की मौजूदा हालात इमाम को जमानत पर रिहा करने के अनुकूल नहीं हैं.

Advertisement

शरजील इमाम के खिलाफ राजद्रोह समेत अन्य धाराओं के तहत आरोप तय हो चुका है. इस मामले में शरजील इमाम की तरफ से निचली अदालत के फैसले को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है. आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने भी दलील दी थी कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए, शरजील इमाम को जमानत न दी जाए, क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो आरोपित कानून की प्रक्रिया से बच सकता है और गवाहों को धमकी भी दे सकता है. 

बता दें कि 24 जनवरी को पूर्वी दिल्ली की एक अदालत ने, शरजील इमाम के खिलाफ राजद्रोह सहित आईपीसी की कई संगीन धाराओं में आरोप तय किए थे. इसके बाद कोर्ट ने कहा था कि दिसंबर 2019 में दिए गए उत्तेजक भाषणों के लिए शरजील इमाम को ट्रायल का सामना करना होगा.

Advertisement

शरजील इमाम पर आरोप है कि उसने अपने भाषण में असम को देश के बाकी हिस्से से जोड़ने वाले संकरे भूभाग यानी चिकेन नेक क्षेत्र को अलग करने की बात कही थी. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शरजील के खिलाफ, अनलॉफुल एक्टिविटी प्रिवेंशन एक्ट (UAPA) के तहत भी केस दर्ज किया था. इस पर शरजील का कहना था कि उसने केवल लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से चक्का जाम करने की बात कही थी, लेकिन पुलिस ने शरजील के भाषण का वीडियो क्लिप कोर्ट में पेश करते हुए, आरोपों की पुष्टि की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement