शाहीन बाग को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया था फैसला, रिव्यू पिटीशन दायर

सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई रिव्यू पिटीशन में याचिकाकर्ता ने कहा है कि कोर्ट का यह निर्णय पुलिस को बगैर किसी प्रतिबंध के शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर कार्रवाई के निर्णय का अधिकार देता है. इससे प्रदर्शनकारियों से बात कर समस्या सुलझाने की बजाय प्रशासन गलत उपयोग करेगा.

Advertisement
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो) सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

अनीषा माथुर

  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST
  • फैसले को बताया विरोध के अधिकार का उल्लंघन
  • प्रदर्शनकारियों से बात नहीं करेगा प्रशासन, होगा दुरुपयोग
  • सुप्रीम कोर्ट से की निर्णय पर पुनर्विचार की मांग

शाहीन बाग में लंबे समय तक चले विरोध-प्रदर्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि सार्वजनिक स्थलों पर विरोध करने का अधिकार पूर्ण नहीं है. कोर्ट ने यह भी कहा था कि इस तरह के विरोध प्रदर्शनों के लिए सार्वजनिक स्थलों पर अनिश्चितकाल तक कब्जा नहीं किया जा सकता. सर्वोच्च न्यायालय ने कहा था कि प्रदर्शन निर्धारित स्थलों पर ही होना चाहिए. शाहीन बाग से लोगों को हटाने के लिए पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए थी.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ अब एक्टिविस्ट्स ने रिव्यू पिटीशन दायर की है. सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई रिव्यू पिटीशन में याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया है कि कोर्ट का यह निर्णय पुलिस को बगैर किसी प्रतिबंध के शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर कार्रवाई के निर्णय का अधिकार देता है. इससे प्रदर्शनकारियों से बात कर समस्या सुलझाने की बजाय प्रशासन गलत उपयोग करेगा.

देखें: आजतक LIVE TV

याचिकाकर्ता ने कहा है कि लोकतंत्र में लोगों के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन विरोध जताने का एकमात्र तरीका है. यह निर्णय प्रोटेस्ट के अधिकार का उल्लंघन करता है. समाज के कमजोर तबके से आने वाले लोगों को विरोध करने के अधिकार से वंचित किया जाएगा. याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में यह भी कहा है कि विरोध-प्रदर्शन के लिए किसी विशेष क्षेत्र को चिह्नित नहीं किया गया है.

Advertisement

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा था कि शाहीन बाग जैसे सार्वजनिक स्थलों पर कब्जा स्वीकार्य नहीं है. प्रदर्शन निर्धारित जगह पर होना चाहिए. कोर्ट ने यह भी कहा था कि दिल्ली पुलिस को लोगों को हटाने के लिए कार्रवाई करनी चाहिए थी. प्राधिकारियों को खुद ही कार्रवाई करनी होगी, अदालतों के पीछे नहीं छिप सकते.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement