Delhi Crime: सीलमपुर में 17 साल के कुणाल की चाकू से गोदकर हत्या, इलाके में तनाव, अर्धसैनिक बल तैनात

दिल्ली के सीलमपुर में गुरुवार रात 17 वर्षीय कुणाल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. वारदात के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है. हमलावर 4-5 लोग थे जो दूसरे समुदाय से हैं और मृतक को पहले से जानते थे. हत्या के बाद इलाके में तनाव फैल गया, जिस पर काबू पाने के लिए अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं.

Advertisement
पुरानी रंजीश के चलते 17 साल के लड़के की हत्या पुरानी रंजीश के चलते 17 साल के लड़के की हत्या

इसरार अहमद

  • नई दिल्ली ,
  • 18 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:03 AM IST

दिल्ली के सीलमपुर इलाके में गुरुवार रात दिल दहला देने वाली वारदात हुई. 17 वर्षीय किशोर कुणाल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक हमला पुरानी रंजिश के चलते हुआ और हमलावर 4 से 5 लोग थे जो कुणाल के जानने वाले बताए जा रहे हैं.

मृतक कुणाल अपने परिवार के साथ जे ब्लॉक, सीलमपुर में रहता था. वह गांधी नगर की एक कपड़े की दुकान में नौकरी करता था. गुरुवार शाम वह साढ़े सात बजे दूध लेने निकला था, तभी रास्ते में कुछ लोगों ने उसे घेर लिया. पहले गाली-गलौज की और फिर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए.

Advertisement

चाकू मारकर युवक की हत्या

एक पड़ोसी ने परिवार को वारदात की जानकारी दी. जब तक परिजन मौके पर पहुंचे, कुणाल खून से लथपथ पड़ा था. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

वारदात के बाद इलाके में तनाव फैल गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इलाके में अर्धसैनिक बल तैनात कर दिए गए हैं. पुलिस ने हत्या समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, पुलिस का कहना है कि आरोपितों की पहचान के बाद ही यह पता चल पाएगा कि वो बालिग हैं या नाबालिग.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement