दिल्ली हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा ने मंगलवार को अपना पदभार संभाल लिया है. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने ‘राज निवास’ में एक समारोह के दौरान जस्टिस शर्मा को शपथ ग्रहण करवाई. बता दें, जस्टिस शर्मा इससे पहले तेलंगाना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में सेवाएं दे चुके हैं.
जस्टिस शर्मा के पदभार संभालने से पहले तक दिल्ली हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस विपिन सांघी पदभार संभाल रहे थे. उनको उत्तराखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है.
गौरतलब है कि देश के छह हाईकोर्ट को रविवार को उनका मुख्य न्यायाधीश मिल गया है. इनमें पांच न्यायाधीशों को प्रोन्नत कर चीफ जस्टिस बनाया गया है. जबकि तेलंगाना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा को ट्रांसफर कर दिल्ली हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया.
बता दें, जिस दिन वीके सक्सेना को उप राज्यपाल की शपथ लेनी थी, उसी दिन जस्टिस शर्मा को भी शपथ दिलाए जाने का कार्यक्रम था. पहले जस्टिस सांघी वीके सक्सेना को उपराज्यपाल पद की शपथ दिलाने वाले थे. फिर उपराज्यपाल सक्सेना हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस को शपथ दिलाते. इस तरह एक इतिहास बनता. लेकिन ऐसा हो ना सका. अपने शपथ ग्रहण के करीब एक महीने भर बाद उपराज्यपाल सक्सेना ने नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ विधि संपन्न कराई.
संजय शर्मा