भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास में उपलब्ध सुविधाओं को लेकर सोमवार को आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अरविंद केजरीवाल ने शपथ लिया था कि मैं लाल बत्ती की गाड़ी नहीं लूंगा, मैं अपने लिए सुरक्षा नहीं लूंगा, मैं बंगला नहीं लूंगा. पात्रा ने कहा, PWD डिपार्टमेंट ने शीश महल के इंवेट्री को जारी किया है. शीशमहल में कई ऐसी सुविधाएं है, जो किसी जहांपनाह को भी नहीं मिलती होगी. उनके आवास में बॉडी सेंसर, रिमोट कंट्रोल और मोटर ट्रैक लगे हैं. पूरे बंगले में ऐशो-आराम के सामान हैं. 64 लाख की टीवी है. लाउड स्पीकर 5.4 लाख का है. फुल बॉडी मसाज चेयर 4 लाख, सोफा 10 लाख का है, फ्रिज सेंसर का 9 लाख है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि बंगले में स्टीम ओवन है. 6 लाख की चिमनी, 2.5 लाख की कॉफी मशीन, 22.5 लाख का हॉट वाटर जेनरेटर है.
'जहांपनाह के पास भी ऐसा टॉयलेट नहीं होगा'
केजरीवाल पर हमला बोलते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास में टोटो स्मार्ट टॉयलेट है, जिसमें कई फीचर हैं. मुझे लगता है कि जहांपनाह के पास भी ऐसा टॉयलेट नहीं होगा. पात्रा ने कहा कि अभी आपके पास रिमोट है, लेकिन चुनाव में जनता के पास है.
जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले पर क्या बोले संबित पात्रा?
संबित पात्रा ने जम्मू कश्मीर में 7 लोगों की हत्या पर कहा कि तू-तू मैं-मैं ठीक नहीं है. इस मामले में गृह मंत्री नजर बनाए हुए हैं. किसी को भी बाहर और अंदर का कहना ठीक नहीं, बल्कि सभी भारतीय हैं. ज्यूडिशियरी के बारे में उन्होंने कहा कि न्याय व्यवस्था पर मैं कोई कमेंट नहीं करूंगा. विपक्षी पार्टी को गणपति की पूजा से लेकर ईश्वर की पूजा नहीं भाते हैं. हमारे तो जीन्स में प्रणाम करना है.
चुनाव में हार पर ईवीएम का बहाना तो पुराना है
विपक्ष पर हमला बोलते हुए संबित पात्रा ने कहा कि दंगे कराकर इलेक्शन जीतना, ईवीएम पर आरोप लगाना कि ईवीएम की वजह से बीजेपी जीत गई, ये सारे बहाने बहुत पहले से हैं. अब उप-चुनाव में भी सब बहाने बना रहे हैं, जनता जवाब देगी. उन्होंने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का संगठन पर्व का कार्यक्रम चल रहा है. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि बूथ से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक का चुनाव बीजेपी में ही होता है.
हिमांशु मिश्रा