साकेत कोर्ट ने जब्त 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पर क्राइम ब्रांच से मांगी स्टेटस रिपोर्ट

याचिका लगाने वाले वकील और बार काउंसिल दिल्ली के सदस्य राकेश सहरावत ने आजतक से बात करते हुए बताया कि दिल्ली बार काउंसिल ढाई हजार से ऊपर वकीलों की मदद करना चाहती है जो फिलहाल करोना से ग्रसित हैं और अभी अस्पतालों में बेड ना मिलने के कारण अपने घरों में ही आइसोलेट हैं. लेकिन इन सभी को ऑक्सीजन की सख्त जरूरत है. 

Advertisement
साकेत कोर्ट ने क्राइम ब्रांच से मांगा स्टेटस रिपोर्ट (फाइल फोटो) साकेत कोर्ट ने क्राइम ब्रांच से मांगा स्टेटस रिपोर्ट (फाइल फोटो)

पूनम शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST
  • साकेत कोर्ट ने मांगी स्टेटस रिपोर्ट
  • 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हुए थे जब्त
  • सोमवार तक रिपोर्ट दाखिल करेगी पुलिस

हाल ही में साउथ दिल्ली में दिल्ली पुलिस के द्वारा ज़ब्त किए गए करीब 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को लेकर साकेत कोर्ट ने  क्राइम ब्रांच के जांच अधिकारी से स्टेटस रिपोर्ट मांगी. कोर्ट ने सोमवार तक दिल्ली पुलिस को रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिए हैं.

साकेत कोर्ट ने ये निर्देश दिल्ली बार काउंसिल की अर्जी पर दी है. इस अर्जी में साकेत कोर्ट में वकीलों को ऑक्सीजन मुहैया कराने के लिए एक अर्जी लगाई है, जिसमें कहा गया है कि ज़ब्त किए गए 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में से 50 बार काउंसिल को मुहैया कराया जाए. जिससे वो कोरोना से संक्रमित उन वकीलों को ऑक्सीजन पहुंचा सके जो फिलहाल घर में ही हैं

Advertisement

इस याचिका में कहा गया है कि कोर्ट के पास यह पावर है कि वह पुलिस के द्वारा सीज किए गए किसी भी सामान को रिलीज करने के आदेश दे सकती है. आज की स्थिति में अगर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर यूं ही माल खाने में पड़े रहेंगे तो किसी समय में नहीं आ पाएंगे, जबकि लोगों की जान बचाने के लिए इनका बेहतर इस्तेमाल किया जा सकता है.

याचिका लगाने वाले वकील और बार काउंसिल दिल्ली के सदस्य राकेश सहरावत ने आजतक से बात करते हुए बताया कि दिल्ली बार काउंसिल ढाई हजार से ऊपर वकीलों की मदद करना चाहती है जो फिलहाल करोना से ग्रसित हैं और अभी अस्पतालों में बेड ना मिलने के कारण अपने घरों में ही आइसोलेट हैं. लेकिन इन सभी को ऑक्सीजन की सख्त जरूरत है. 

उन्होंने बताया कि एक गेस्ट हाउस में 50 बेड की व्यवस्था भी की गई है और ऐसे में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मिलने पर कोरोना से संक्रमित वकीलों को यहां भर्ती किया जा सकेगा. दिल्ली बार काउंसिल Statutory body है लिहाजा इस वक्त वकीलों के वेलफेयर के लिए काम करना उसकी पहली प्राथमिकता है.

Advertisement

हाल ही में लोधी रोड पुलिस के द्वारा बड़ी संख्या में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जब्त किए गए हैं. ऐसे में फिलहाल उन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को कहीं वितरित किया गया है या नहीं सोमवार को दिल्ली पुलिस की तरफ से दाखिल होने वाली स्टेटस रिपोर्ट से यह साफ हो जाएगा.

दिल्ली में ऑक्सीजन की लगातार कमी के कारण अस्पतालों तक में मरीजों को पूरी ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है. ऐसे में अगर कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली बार काउंसिल की अर्जी पर अगर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उन्हें मिलते हैं तो इससे बड़ी संख्या में संक्रमित वकीलों को कोरोना के इस वक्त में राहत मिल सकती है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement