MCD की बैठक में हंगामा, मेयर ने नेता प्रतिपक्ष समेत बीजेपी के 4 पार्षद 15 दिन के लिए किए सस्पेंड

मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह सदन की कार्यवाही के दौरान लगातार हंगामा करते रहते हैं और अपनी पार्टी के सदस्यों से हंगामा बढ़ाने का आग्रह करते हैं. वे अपना निजी माइक्रोफोन लाते हैं, मेजों पर खड़े होते हैं और अशांति पैदा करते हैं.

Advertisement
दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने बीजेपी के 4 पार्षदों को 15 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया है दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने बीजेपी के 4 पार्षदों को 15 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया है

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

दिल्ली नगर निगम की सदन की बैठक में आज जमकर हंगामा हुआ. बीजेपी ने कथित दवाई घोटाले के विरोध में हंगामा किया. मेयर शैली ओबेरॉय ने इस हंगामे के बाद बीजेपी के 4 पार्षदों को 15 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया. नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल समेत योगेन्द्र वर्मा, गजेन्द्र सिंह और रवि नेगी को 15 दिन के लिए सस्पेंड किया गया है.

Advertisement

मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह सदन की कार्यवाही के दौरान लगातार हंगामा करते रहते हैं और अपनी पार्टी के सदस्यों से हंगामा बढ़ाने का आग्रह करते हैं. वे अपना निजी माइक्रोफोन लाते हैं, मेजों पर खड़े होते हैं और अशांति पैदा करते हैं. मेयर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष नागरिकों और श्रमिकों की चिंताओं पर चर्चा करने, दिल्ली नगर निगम (MCD) से असंबंधित विषयों को पेश करने में उदासीन प्रतीत होते हैं.

नेता प्रतिपक्ष राजा इक़बाल सिंह ने कहा कि आज सदन क्यों बुलाया गया है. हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. उन्होंने कहा कि सुविधाओं की मांग को लेकर कर्मचारी हाउस के बाहर बैठे हैं. दिल्ली सरकार के अस्पतालों में नक़ली दवाइयां दी जा रही हैं. हम मांग करते हैं कि सौरभ भारद्वाज को गिरफ़्तार किया जाए.

Advertisement

एमसीडी की बैठक के दौरान बीजेपी पार्षदों ने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान सदन में भारी हंगामा हुआ. हंगामे के बीच मेयर ने सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement