'बीजेपी नहीं चाहती कि लोकसभा चुनाव के समय बनें AAP के मेयर-डिप्टी मेयर', मेयर चुनाव पर बोलीं शैली ओबेरॉय

एमसीडी मेयर और डिप्टी मेयर का 26 अप्रैल को चुनाव होना था लेकिन पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति नहीं होने के कारण यह टल गया है. निगम की बैठक में बीजेपी और पार्षदों ने जमकर हंगामा किया. इसे लेकर अब मेयर शैली ओबेरॉय ने बीजेपी पर हमला बोला है.

Advertisement
दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय (फाइल फोटो: पीटीआई) दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय (फाइल फोटो: पीटीआई)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर का 26 अप्रैल को चुनाव होना था. यह चुनाव टल गया है. दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति नहीं होने की वजह से यह चुनाव तो टल गया लेकिन नियमों के मुताबिक निगम सदन की पहली बैठक होनी थी. निगम सदन में जमकर हंगामा हुआ. विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पार्षदों ने निगम सदन में मेयर के आसन का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की. बीजेपी के पार्षद 'मेयर मैडम सदन में आओ, सदन में आकर हाउस चलाओ' के नारे लगा रहे थे.

Advertisement

बीजेपी के पार्षद मेयर के आसन के सामने टेबल पर चढ़ गए और जमकर हंगामा किया. बाद में आम आदमी पार्टी के पार्षद भी निगम सदन में पहुंच गए. इसके बाद दोनों ही तरफ से जमकर नारेबाजी होने लगी, पोस्टर लहराए जाने लगे. हंगामे के बाद एमसीडी की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. मेयर शैली ओबेरॉय ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि वे नहीं चाहते कि लोकसभा चुनाव के समय आम आदमी पार्टी का मेयर और डिप्टी मेयर बने. बीजेपी चंडीगढ़ में चीटिंग कर मेयर बना चुकी थी. अब दिल्ली नगर निगम में मेयर बनाने की प्रक्रिया रोकी गई. 

यह भी पढ़ें: MCD मेयर चुनाव को लेकर AAP मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के LG को लिखा पत्र

उन्होंने एलजी को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह कह रहे मेरे पास पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने की पावर नहीं है. इस बार मेयर दलित समाज से बनना था. दिल्ली की मेयर ने बीजेपी को दलित विरोधी बताते हुए आरोप लगाया कि संविधान की हत्या की गई है. वहीं, आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि लोकसभा चुनाव में वोटिंग से बीजेपी के लोग बौखला गए हैं. बीजेपी के लोग संविधान के खिलाफ काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब 2014 और 2019 में भी मेयर चुनाव हुए तो अब क्या दिक्कत है?

Advertisement

यह भी पढ़ें: बीजेपी की एंट्री से आप की बढ़ी परेशानी, दिलचस्प हुआ दिल्ली MCD का मेयर चुनाव 

दुर्गेश पाठक ने आरोप लगाया कि संबंधित मंत्रालय को फाइल ही नहीं भेजी गई जिससे मेयर चुनाव टालने का बहाना मिल सके. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी फिर से सत्ता में आई तो संविधान बदल देगी, दलित-पिछड़ों के अधिकार खत्म कर देगी. एमसीडी में पांच साल में से एक साल दलित समाज से मेयर बनता है. दुर्गेश पाठक ने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी इसे लेकर गली-गली जाएगी, कोर्ट का दरवाजा खट-खटाएगी. गौरतलब है कि दो दिन पहले ही चुनाव आयोग ने आचार संहिता के बीच मेयर चुनाव कराने के लिए हरी झंडी दे दी थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement