दिल्ली में 26 अप्रैल की सुबह 11 बजे से मेयर चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी. एमसीडी के 250 पार्षद, दिल्ली के 7 सांसद, 3 राज्यसभा सदस्य और 14 विधायक मेयर चुनाव में वोट करते हैं. आप और कांग्रेस गठबंधन में भाजपा की एंट्री ने चुनाव को दिलचस्प कर दिया है. यानी फिर से निगम सदन के अंदर भारी हंगामा देखने को मिलेगा.
अब तक दो बार मेयर पद पर चुनाव मे भारी हंगामा हुआ. इतना कि जूते-चप्पल तक चल पड़े. हर महीने होने वाली निगम की बैठक में विकास से जुड़े कामों पर चर्चा नहीं हो पाई है. सदन की मीटिंग में पहले जहां सदन में आम आदमी पार्टी के खिलाफ भाजपा और कांग्रेस खड़ी होती थी. मगर, अब कांग्रेस के पार्षद आम आदमी पार्टी को समर्थन दे रहे हैं. यानी सदन में आप और कांग्रेस का गठबंधन ज्यादा मजबूत नजर आने वाला है.
सदन में कांग्रेस सदस्यों का बदलेगा सिटिंग प्लान!
ऐसे में यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या आम आदमी पार्टी को समर्थन देने के बाद कांग्रेस के सदस्यों का निगम सदन में सिटिंग प्लान बदल जाएगा. निगम सदन में अब तक कांग्रेस विपक्ष में शामिल थी और सदन में बाईं तरफ बैठती थी. अब कांग्रेस जब आप को समर्थन दे रही है, तो क्या आप के पीछे बैठेगी?
ये हैं बीजेपी के मेयर और डिप्टी मेयर कैंडिडेट
मेयर के चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशी के तौर पर किशन लाल (वार्ड नं. 62 शकूरपुर) को उतारा है. वहीं, डिप्टी मेयर के उम्मीदवार के तौर पर नीता बिस्ट (वार्ड नंबर 247 सादतपुर) को उतारा है.
आप ने पार्षद महेश खिची को बनाया मेयर उम्मीदवार
आम आदमी पार्टी ने वार्ड 84 से पार्षद महेश खिची (खटीक) को दिल्ली MCD का मेयर उम्मीदवार बनाया है, जो वार्ड 84 करोल बाग जोन के देवनगर का इलाका है. ईस्ट पटेल नगर और वेस्ट पटेल नगर वार्ड भी करोलबाग जोन में आते हैं. दूसरा, पटेल नगर विधान सभा पड़ोस का है.
दरअसल, राजकुमार आनंद ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. साथ ही उन्होंने प्राथमिक सदस्यता भी छोड़ दी थी. इसके बाद आम आदमी पार्टी में एक ऐसे चेहरे की तलाश थी, जो न केवल यहां के बूथ को मजबूत कर सके, बल्कि 2025 दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिहाज से भी महत्वपूर्ण स्थान रखता हो. आपको बता दें कि करोल बाग के देव नगर वार्ड-84 से पार्षद ने जमीनी स्तर से काम शुरू किया, जो आगे चलकर सबसे पहले बूथ प्रेजिडेंट, फिर वार्ड प्रेजिडेंट बने.
ऐसा रहा मेयर शैली ओबेरॉय का कार्यकाल
डॉ. शैली ओबरॉय का कार्यकाल 31 मार्च को खत्म हो गया है. वह दो बार एकीकृत एमसीडी की मेयर रहीं हैं. 4 दिसंबर को चुनाव होने के बाद 7 दिसंबर को नतीजे आए और आम आदमी पार्टी को सबसे ज्यादा 134 वार्डों में जीत हासिल हुई. डॉ. शैली ओबरॉय पहली बार 22 फरवरी 2023 से 31 मार्च 2023 तक मेयर रहीं. उनका ये कार्यकाल मात्र 39 दिन का रहा था.
राम किंकर सिंह