Delhi Weather: दिल्ली में अगस्त जैसी बारिश, सड़कों पर भरा पानी, ठंडी हवाओं ने बढ़ाई सर्दी

Today Delhi Rain: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अधिकतर इलाकों में आधी रात से बारिश (Rain) का सिलसिला जारी है. ठंडी हवाओं के साथ बारिश होने से न्यूनतम तापमान (Temperature) में गिरावट आई है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने राजधानी और आस-पास के इलाकों में आज (शनिवार) रुक-रुककर बारिश होते रहने का अनुमान जताया है.

Advertisement
waterlogged in Delhi Today due to Rain waterlogged in Delhi Today due to Rain

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:04 AM IST
  • दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम
  • बारिश से न्यूनतम तापमान गिरा
  • प्रदूषण से मामूली राहत की उम्मीद

Delhi Rain Today:  पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) के प्रभाव से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर का मौसम (Mausam) बदल गया है. राजधानी के अधिकतर इलाकों में आधी रात से बारिश (Rain) का सिलसिला जारी है. ठंडी हवाओं के साथ बारिश होने से न्यूनतम तापमान (Temperature) में गिरावट आई है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने राजधानी और आस-पास के इलाकों में आज (शनिवार) रुक-रुककर बारिश होते रहने का अनुमान जताया है.

Advertisement

हालांकि, वीकेंड कर्फ्यू होने की वजह से लोगों को जलभराव के कारण जाम जैसी समस्याओं का सामना नहीं करना होगा. दरअसल, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में शुक्रवार रात से 55 घंटे का वीकेंड कर्फ्यू लग गया है. सिर्फ जरूरी सेवाओं के लिए ई-पास के साथ ही बाहर निकलने की इजाजत है.

ऐसे में सड़कों पर जलभराव (Waterlogged) के बीच भी जाम नहीं लगेगा. बता दें कि मंडावली इलाके में भारी बारिश (Heavy Rainfall) के कारण सड़कों पर भारी जलभराव है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले कुछ घंटों में दिल्‍ली, गाजियाबाद, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, करनाल, पानीपत, रेवाड़ी, नूह और आस-पास के क्षेत्रों में हल्की से मध्‍यम बारिश होने की संभावना है.

हालांकि, बारिश होने से दिल्ली में वायु प्रदूषण (Pollution) में कमी आ सकती है. दिल्ली के एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में सुधार होने की उम्मीद है. मौसम पूर्वानुमान (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में 9 जनवरी तक बारिश (Rain)  की गतिविधियां जारी रहेंगी. मौसम विभाग ने 8 जनवरी के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया था. इस दौरान अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस जबकि और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री के आसपास रह सकता है. बारिश के बाद अब ठिठुरन बढ़ सकती है.

Advertisement

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर, गाजियाबाद, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद में अगले कुछ घंटों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. शीतलहर से मामूली राहत मिलने के बाद भी दिल्ली में अब ठंड बढ़ने की उम्मीद है.

Delhi Weather Forecast IMD Updates

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) खराब श्रेणी में है. हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि आज से प्रदूषण के स्तर में कमी आ सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खराब श्रेणी से मामूली सुधार के साथ मध्यम स्तर में आ सकता है. 

बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement