दिल्ली के VVIP इलाके में घुसा पानी, सपा सांसद राम गोपाल बोले- 3 दिनों से बुरा हाल

लुटियंस दिल्ली के 8-A लोधी एस्टेट में रहने वाले समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव के घर में भी बीते तीन दिनों से पानी भरा हुआ है. जिसे मशीन की मदद से निकालने की कोशिशें भी चल रही हैं.

Advertisement
सपा सांसद रामगोपाल यादव सपा सांसद रामगोपाल यादव

मौसमी सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 8:57 PM IST
  • दिल्ली के वीवीआईपी इलाकों में जलजमाव से दिक्कत
  • सपा सांसद के घर में गुसा पानी

दिल्ली में घने बादल छाए हुए हैं और मौसम विभाग ने यमुना से सटे क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. इसी बीच देश की राजधानी में जलजमाव ने एक बड़ी समस्या खड़ी कर दी है. अभी तक जहां यमुना के नजदीकी और निचले इलाकों में पानी के भरने की तस्वीरें सामने आ रही थीं वहीं अब दिल्ली के वीवीआईपी इलाके लुटियंस में भी जलजमाव की तस्वीरें सामने आने लगी हैं. आजतक की टीम ने जब इस पर मुआयना किया तो पाया कि लोधी एस्टेट तक पानी ने कब्जा जमा लिया है. 

Advertisement

लुटियंस दिल्ली के 8-A लोधी एस्टेट में रहने वाले समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव के घर में भी बीते तीन दिनों से पानी भरा हुआ है. जिसे मशीन की मदद से निकालने की कोशिशें भी चल रही हैं.

रामगोपाल यादव का कहना है कि पिछले 3 दिन से बुरा हाल है. पूरा आंगन में पानी भरने से पेड़, फूल सब बर्बाद हो गए हैं. पानी घर के अंदर भी कई बार घुस जाता है. उन्होंने कहा कि एनडीएमसी सिर्फ आश्वासन देती है कोई कार्यवाई नहीं हुई. 

 

सांसद रामगोपाल यादव के घर में जलजमाव

उन्होंने कहा कि पिछले कई बरसातों से मेरे घर में इस तरह से पानी भर जाता है. सीपीडब्ल्यूडी ने कहा कि एनडीएमसी का डिपार्टमेंट है जब मेरी एनडीएमसी के अधिकारियों से बात हुई तो उन्होंने बोला कि आगे भी इतना ही पानी है. जिसका रुख बदलना पड़ेगा, लेकिन अभी तक कुछ काम नहीं हुआ.


 

Advertisement

यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा

ऐसे में जहां तक दिल्ली में यमुना के उफान की बात है तो उस पर तमाम एजेंसियां लगातार नजर रख रही हैं. हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने के बाद दिल्ली में यमुना नदी एक बार फिर उफान पर है. यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. आईटीओ पर यमुना का बहाव काफी ज्यादा तेज है. यहां यमुना का जल स्तर खतरे के निशान से काफी उपर पहुंच गया है. अगले कुछ घंटे जल स्तर इसी तरह बढ़ता रहा तो डीएनडी के आस-पास नोएडा के निचले इलाके और ओखला का कुछ इलाका जलमग्न हो सकता है.

खतरे के निशान को पार कर गया यमुना का जलस्तर

यमुनानगर के हथिनीकुंड बैराज से दो दिन से पानी छोड़ा जा रहा है. लाखों क्यूसेक पानी दिल्ली की ओर आ रहा है. यमुना के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए लोहे का पुल बंद कर दिया गया है. शुक्रवार की सुबह दिल्ली में यमुना का जलस्तर 205.17 मीटर पर था जो अब खतरे के निशान को पार कर चुका है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement