रेलवे का बड़ा फैसला, 28 अक्टूबर तक दिल्ली के सभी स्टेशनों पर नहीं मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट

त्योहारों के सीजन में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली के पांच प्रमुख स्टेशनों- नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन और गाजियाबाद पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री 28 अक्टूबर तक रोक दी है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हुआ है.

Advertisement
दिवाली और छठ के चलते रेलवे ने 17, 18 और 23 अक्टूबर को सबसे ज्यादा भीड़ का अनुमान लगाया है (Photo: PTI) दिवाली और छठ के चलते रेलवे ने 17, 18 और 23 अक्टूबर को सबसे ज्यादा भीड़ का अनुमान लगाया है (Photo: PTI)

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 10:08 PM IST

त्योहारों के दौरान बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने दिल्ली के 5 प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री 28 अक्टूबर तक बंद करने का फैसला किया है. ये नियम तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. रेलवे ने कहा कि यह कदम यात्रियों की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए उठाया गया है. जिन स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट नहीं मिलेगा, वे हैं- नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन और गाजियाबाद.

Advertisement

दिवाली और छठ के चलते रेलवे ने 17, 18 और 23 अक्टूबर को सबसे ज्यादा भीड़ का अनुमान लगाया है. इस बार 15 फीसदी ज्यादा भीड़ हो सकती है. 

टेक्नोलॉजी और डेटा का इस्तेमाल

जानकारी के मुताबिक, होल्डिंग एरिया में भीड़ की निगरानी के लिए AI-आधारित कैमरे लगाए जाएंगे, जो रीयल टाइम में लोगों की गिनती करेंगे. इससे भीड़ का सही अनुमान लगाकर समय पर कंट्रोल किया जा सकेगा.

सुरक्षा और सेफ्टी के उपाय 

त्योहारों के दौरान भीड़ ज्यादा होने पर ये फैसला लिया गया है कि नई दिल्ली (NDLS) और आनंद विहार (ANVT) स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री अस्थायी रूप से बंद रहेगी. ये बंदिश भीड़ के पीक 6 घंटे के समय में लागू होगी. फैसले की जानकारी 2 घंटे पहले स्टेशन पर पब्लिक अनाउंसमेंट के ज़रिए दी जाएगी.

'May I Help You' बूथ लगेगा

Advertisement

भीड़भाड़ के समय यात्रियों को सही जानकारी और मदद देने के लिए 10 'May I Help You'  बूथ लगाए गए हैं. ये बूथ खुले क्षेत्रों में होंगे, जहां यात्रियों को टिकट खरीदने, वेटिंग एरिया तक पहुंचने, ट्रेन के समय और प्लेटफॉर्म नंबर की जानकारी दी जाएगी. इन बूथों पर RPF के 5 जवान और कमर्शियल विभाग के 5 कर्मचारी तैनात रहेंगे. इनमें से 2 बूथ अजमेरी गेट साइड गेट नंबर 11 के पास, 1 बूथ पहाड़गंज साइड और 2 बूथ होल्डिंग एरिया में लगाए गए हैं. दो बूथ पहले से ही चालू हैं, जो यात्रियों को तुरंत मदद और जानकारी देने का काम कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement