'सत्य, न्याय के लिए जो करना होगा करेंगे', न्यू ईयर पर राहुल गांधी ने बताया लाइफटाइम Resolution

राहुल गांधी ने इस ट्वीट के जरिए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना भी साधा. ट्वीट के साथ एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें राहुल गांधी, कोरोना के दौरान सरकार के कार्यों को लेकर सवाल उठा रहे हैं. साथ ही किसान आंदोलन और पेगासस जासूसी मामले को भी लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की है.

Advertisement
राहुल गांधी. -फाइल फोटो राहुल गांधी. -फाइल फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST
  • संक्षिप्त दौरे पर इटली गए हैं राहुल गांधी
  • राहुल 5 जनवरी को लौटेंगे इंडिया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नए साल के मौके पर संकल्प लिया है कि सत्य, न्याय और जन अधिकारों के लिए जो करना होगा करेंगे. पहले भी और आगे भी हमेशा. राहुल गांधी ने शनिवार देर शाम एक ट्वीट कर लिखा कि जीवनभर का resolution- सत्य, न्याय और जन अधिकारों के लिए जो करना होगा, करेंगे- पहले भी, आगे भी हमेशा! नीचे उन्होंने लिखा- #NoViolence #NoFear 2022.

Advertisement

दरअसल, राहुल गांधी ने इस ट्वीट के जरिए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना भी साधा. ट्वीट के साथ एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें राहुल गांधी, कोरोना के दौरान सरकार के कार्यों को लेकर सवाल उठा रहे हैं. साथ ही किसान आंदोलन और पेगासस जासूसी मामले को भी लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की है. वीडियो में कोरोना के दौरान सिलेंडर की कमी, मौतों आदि की तस्वीरें और फुटेज हैं. साथ ही किसान आंदोलन की झलकियां और पेगासस मामले में सदन में हुई कार्रवाई के भी कुछ शॉट्स हैं. 

जीवनभर का resolution-

सत्य, न्याय और जन अधिकारों के लिए जो करना होगा, करेंगे- पहले भी, आगे भी हमेशा!#NoViolence #NoFear 2022 pic.twitter.com/JuVfFBa0SP

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 1, 2022

 

30 दिसंबर को इटली गए हैं राहुल गांधी

राहुल गांधी पार्टी का 137वां स्थापना दिवस मनाने के बाद 30 दिसंर को इटली रवाना हो गए हैं. इसे उनकी पर्सनल विजिट बताई जा रही है. इस बारे में कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा था कि राहुल गांधी संक्षिप्त निजी दौरे पर हैं. भाजपा को इस बारे में अनावश्यक रूप से अफवाहें नहीं फैलानी चाहिए. सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी 5 जनवरी को भारत आ जाएंगे. वह सभी के संपर्क में हैं.

Advertisement

बता दें कि राहुल गांधी के इटली जाने से पहले पंजाब के मोगा में 3 जनवरी को रैली का कार्यक्रम था. जिसे राहुल गांधी संबोधित करने वाले थे. लेकिन इससे पहले वह पार्टी का स्थापना दिवस मनाकर विदेश रवाना हो गए हैं. लिहाजा पंजाब का कार्यक्रम फिलहाल रद्द कर दिया गया है. रैली कब होगी, इस बारे में पार्टी की तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement