'मोदी जी, हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेजी?' पोस्टर पर गिरफ्तारी, कांग्रेस का ट्विटर वॉर

दिल्ली के कई इलाकों में पीएम मोदी के आलोचना वाले पोस्टर लगाने के मामले में दिल्ली पुलिस अब तक 25 FIR दर्ज कर चुकी है. मामले में एक दर्जन से ज़्यादा लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. गिरफ्तार होने वालों में मजदूर तबके के लोग हैं. इन्हें पोस्टर लागने के पैसे मिल रहे थे. इसी को लेकर कांग्रेस मोदी सरकार पर हमलावर है.

Advertisement
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा (फाइल फोटो) राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST
  • राहुल गांधी ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- मुझे गिरफ्तार करो
  • कांग्रेस के सभी ट्विटर हैंडल की प्रोफाइल पिक्चर पोस्टर से बदली
  • कांग्रेस ने ट्विटर पर शुरू किया कैंपेन

कोरोना संकट के बीच वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी की आलोचना करने पर 17 लोगों की गिरफ्तारी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसी मुद्दे पर कांग्रेस ने सरकार को घेरने का मन बना लिया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने ट्विटर प्रोफाइल की डीपी में एक काले रंग का पोस्टर लगाया है. इस पोस्टर में लिखा गया है- मोदी जी, हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिया? राहुल गांधी ने इसी पोस्टर को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा- मुझे भी गिरफ्तार करो. 

Advertisement

आपको बता दें कि हाल ही में दिल्ली पुलिस ने इसी तरह का पोस्टर लगाने पर 17 लोगों को गिरफ्तार किया था. अलग अलग थानों में हुई 21 एफआईआर और 17 गिरफ्तारी होने के बाद कांग्रेस ने मुद्दे को केंद्र के खिलाफ मुहिम बनाकर चला दिया है. जिसके बाद से इस मुद्दे ने तूल पकड़ लिया और सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई. 

रविवार को जहां पहले राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्टर को शेयर करते हुए चुनौती भरे अंदाज में कहा कि मुझे गिरफ्तार करो. वहीं प्रियंका गांधी ने अपने ट्विटर की प्रोफाइल पिक्चर को पोस्टर से तब्दील कर दिया. राहुल व प्रियंका के बाद इसी कड़ी में रणदीप सुरजेवाला समेत कांग्रेस के सभी नेताओं ने भी इसे एक कैम्पेन की तरह लेते हुए अपनी अपनी ट्विटर प्रोफाइल पिक्चर, विवादों से घिरे पोस्टर से बदल डाली है.

Advertisement



ये कैम्पेन सिर्फ पार्टी के पदाधिकारियों तक ही सीमित नहीं है, कांग्रेस के मुख्य ट्विटर हैंडल से लेकर राज्यवार बनाए गए सभी हैंडल की भी प्रोफाइल पिक्चर बदल दी गयी है. ऐसे में क्या इन सभी के खिलाफ भी मामला दर्ज होगा, ये देखना काफी दिलचस्प होगा.

दूसरी तरफ तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर पर तंज भरे अंदाज में लिखा है कि वाजिब सवाल का जवाब देना चाहिए, जवाब नहीं तो सवाल पूछने वालों को गिरफ़्तार करना चाहिए. करना चाहिए कि नहीं?? 

वाजिब सवाल का जवाब देना चाहिए, जवाब नहीं तो सवाल पूछने वालों को गिरफ़्तार करना चाहिए। करना चाहिए कि नहीं?? pic.twitter.com/xQqdLyGNmG

— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 16, 2021

ऐसे में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के ट्विटर से एक कैम्पेन की तरह शुरू हुआ ये सवाल अब विपक्ष ने साध लिया है. धीरे धीरे देश भर में बीजेपी के सामने मौजूद सभी पार्टियां अपने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्टर शेयर कर रही हैं.  

टीएमसी सांसद महुआ मोईत्रा ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा- दिल्ली में पीएम मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने पर 12 गिरफ्तार. "मोदी जी, आपने हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेजा?" बिल्कुल वाजिब सवाल. 

वहीं टीएमसी सांसद के ट्वीट पर अभिनेता प्रकाश राज ने लिखा- मैं दोहराता हूं "मोदी जी, आपने हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेजा?" अब .. आओ .. मुझे भी गिरफ्तार कर लो #जस्ट_आस्किंग

Advertisement

गौरतलब है कि दिल्ली के कई इलाकों में पीएम मोदी के आलोचना वाले पोस्टर लगाने के मामले में दिल्ली पुलिस अब तक 25 FIR दर्ज कर चुकी है. मामले में एक दर्जन से ज़्यादा लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. गिरफ्तार होने वालों में मजदूर तबके के लोग हैं. इन्हें पोस्टर लागने के पैसे मिल रहे थे. ये पोस्टर दिल्ली के खजूरी, कल्याणपुरी, दयालपुर, भजनपुरा, मंगोलपुरी, पुरानी दिल्ली, ख्याला, मोती नगर, कीर्ति नगर, मंगोलपुरी, निहाल विहार, रोहिणी, कल्याणपुरी और एमएस पार्क में लगाए गए थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement