'राष्ट्रगान के बीच घूम रहे लोग, 50 फीसदी सीटें खाली', राहुल गांधी के अमेरिका दौरे को लेकर अनिल एंटनी का दावा

राहुल गांधी के अमेरिका दौरे को लेकर बीजेपी नेताओं ने निशाना साधना शुरू कर दिया है. अनिल एंटनी ने ट्वीट कर दावा किया है कि उनके कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान बज रहा था और लोग जेब में हाथ डालकर यहां-वहां घूम रहे थे.

Advertisement
राहुल गांधी (फाइल फोटो) राहुल गांधी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:26 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर हैं. हाल ही में उन्होंने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया था. अब उनके दौरे को लेकर बीजेपी नेताओं ने निशाना साधना शुरू कर दिया है. पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने एक वीडियो शेयर कर दावा किया है कि यह राहुल के कार्यक्रम का वीडियो है.

Advertisement

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा,'कार्यक्रम स्थल का आधा हिस्सा खाली है. जो लोग वहां मौजूद हैं, वह राष्ट्रगान का अनादर करते हुए जेब में हाथ डालकर इधर-उधर घूम रहे हैं. इस टूर के कुछ हिस्सों को MCNJ और ICNA ने कॉर्डिनेट किया है, जो कट्टरपंथी इस्लामवादी/पाकिस्तानी लिंक वाले संगठन हैं. इनका पाकिस्तान समर्थक नैरेटिव को आगे बढ़ाने का लंबा ट्रैक रिकॉर्ड रहा है. क्या इसके बारे में कांग्रेस और राहुल गांधी को पता है?

भारत जोड़ो यात्रा का किया जिक्र

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को अमेरिका के दौरे पर पहुंचे थे. उन्होंने सैन फ्रांसिस्को में भारतीयों से मुलाकात कर उन्हें संबोधित किया था. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि कुछ महीने पहले हमने कन्याकुमारी से कश्मीर तक यात्रा शुरू की थी. मैं भी यात्रा कर रहा था. हमने देखा था कि भारत में राजनीति के जो सामान्य टूल थे (जैसे जनसभा, लोगों से बातचीत, रैली) वे अब काम नहीं कर रहे हैं. 

Advertisement

बीजेपी और RSS पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने आगे कहा था कि हमें राजनीति के लिए जिन संसाधानों की जरूरत पड़ती है, उन्हें बीजेपी और आरएसएस नियंत्रित कर रहे हैं. लोगों को धमकी दी जा रही है. एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसे में हमें लगा कि कहीं न कहीं भारत में अब राजनीति करना आसान नहीं रह गया. ऐसे में हमने यात्रा करने का फैसला किया.

राहुल ने पीएम मोदी पर कसा था तंज

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि दुनिया इतनी बड़ी है कि कोई भी व्यक्ति यह नहीं सोच सकता कि वह सबके बारे में सबकुछ जानता है. यह एक बीमारी की तरह है कि भारत में कुछ लोग ऐसे हैं, जो सोचते हैं कि वे सबकुछ जानते हैं. मुझे लगता है कि उन्हें लगता है कि भगवान से ज्यादा जानते हैं. वे भगवान के सामने बैठकर उन्हें भी समझा सकते हैं कि क्या चल रहा है. पीएम मोदी भी उनमें से एक हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement