दिल्ली में पुतिन के आज कई कार्यक्रम, इन रास्तों से बचकर निकलें

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन गुरुवार शाम दो दिन की भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे. यात्रा के दौरान पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. शुक्रवार को सम्मान समारोह, राजघाट पर श्रद्धांजलि, द्विपक्षीय बैठक और प्रेस बयान का कार्यक्रम तय है. दोनों देशों ने रक्षा, ऊर्जा और व्यापारिक सहयोग को बढ़ाने पर जोर दिया है.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Photo: PTI) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 04 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:06 AM IST

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन गुरुवार, 4 दिसंबर 2025 को दो दिन की राजकीय यात्रा पर भारत पहुंचे. यह पुतिन की 2022 में शुरू हुए यूक्रेन संघर्ष के बाद भारत की पहली यात्रा है. उनकी इस यात्रा को भारत और रूस के रणनीतिक संबंधों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है.पुतिन गुरुवार शाम 6 बजकर 35 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचे. इसके बाद शाम 7 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर उनके साथ निजी रात्रिभोज बैठक की. दोनों नेताओं के बीच वैश्विक स्थिति और द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत हुई.

Advertisement

शुक्रवार, 5 दिसंबर को पुतिन के कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम तय हैं. सुबह 11 बजे राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया जाएगा. इसके बाद 11 बजकर 30 मिनट पर पुतिन राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे. राजघाट कार्यक्रम के तुरंत बाद 11 बजकर 50 मिनट पर पुतिन और प्रधानमंत्री मोदी की बैठक है. यह बैठक हैदराबाद हाउस में होगी, जहां दोनों देशों के बीच रक्षा, ऊर्जा और व्यापारिक सहयोग जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी. दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर दोनों नेता संयुक्त प्रेस बयान देंगे.

ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार मदर टेरेसा क्रिसेंट, तीन मूर्ति मार्ग, अकबर रोड, एमएलएनपी, जनपथ रोड, फिरोज शाह रोड, सिकंदरा रोड, विंडसर प्लेस, मंडी हाउस, मथुरा रोड और भैरोन मार्ग जैसे प्रमुख रास्तों पर अलग-अलग समय पर प्रतिबंध रहेगा. इन सड़कों पर सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक, 11 बजे से 12.30 बजे तक, दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक और शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक आवाजाही सीमित रहेगी.

Advertisement

इन प्रतिबंधों के दौरान वाहनों को कई जगहों पर डायवर्ट किया जाएगा. वंदे मातरम मार्ग को साइमन बोलिवर मार्ग की ओर मोड़ा जाएगा. कुटिल्य मार्ग, सुनेहरी मस्जिद, रेल भवन के राउंडअबाउट, जनपथ टॉलस्टॉय मार्ग, टॉलस्टॉय केजी मार्ग और बाराखंबा रोड जैसे पॉइंट्स पर भी ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा. पुलिस का कहना है कि इन सड़कों पर यात्रा करने वाले लोग समय से पहले निकलें, ताकि किसी देरी से बचा जा सके.

दिल्ली के कई मार्गों पर ट्रैफिक रहेगा बाधित

पुलिस ने यह भी बताया कि मदर टेरेसा क्रिसेंट, तीन मूर्ति मार्ग, अकबर रोड, एमएलएनपी, जनपथ रोड, फिरोज शाह रोड, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू प्वाइंट, मथुरा रोड और भैरोन रोड जैसे मार्गों पर यात्रा करने से बचें. इन सड़कों पर ट्रैफिक दबाव और ज्यादा हो सकता है.

यात्रियों की सुविधा के लिए वंदे मातरम मार्ग, यशवंत प्लेस, मौलाना आजाद रोड, के कामराज मार्ग, रईसिना रोड, रफ़ी मार्ग, डीडीयू मार्ग और आसफ़ अली रोड को वैकल्पिक रूट के तौर पर इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने, पुलिस के निर्देशों का पालन करने और रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट तथा ISBT जाने से पहले यात्रा की योजना बनाने की अपील की है. साथ ही लोगों को सलाह दी गई है कि वे ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक चैनलों से अपडेट लेते रहें.

Advertisement

 

 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement