दिल्ली के जंतर-मंतर पर किसानों का प्रदर्शन, 20 मार्च को राकेश टिकैत ने बुलाई महापंचायत

संसद बजट सत्र के पहले ही दिन पंजाब से आए किसानों ने अपना दम दिखाना शुरू कर दिया है. पार्लियामेंट के करीब जंतर मंतर पर जुटे सैकड़ों किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया, किसान सरकार के वादाखिलाफी से नाराज हैं. किसान MSP, पंजाब में पानी की किल्लत, लखीमपुर कांड में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी पर कार्यवाही, पर्यावरण प्रदूषण और लंबित मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. 

Advertisement
किसानों का प्रदर्शन-फाइल फोटो किसानों का प्रदर्शन-फाइल फोटो

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

राजधानी दिल्ली में भारी संख्या में पंजाब से पहुंचे किसानों ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पंजाब से आए किसान संगठन अपनी मांगो को लेकर आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन में 5 किसान संगठन शामिल हैं. किसान MSP, पंजाब में पानी की किल्लत, लखीमपुर कांड में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी पर कार्यवाही, पर्यावरण प्रदूषण और लंबित मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. 20 मार्च को राकेश टिकैत ने भी किसान महापंचायत बुलाई है. किसान सरकार के वादाखिलाफी से नाराज हैं.

Advertisement

20 को दिल्ली कूच करेंगे किसान
MSP दर लागू करने, गन्ना मूल्य घोषित किए जाने, किसानों के ट्यूबवेल से बिजली का मीटर हटाए जाने और कई मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने बीते दिनों मेरठ के कमिश्नरी पार्क में महापंचायत का आयोजन किया था. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने  20 मार्च को किसानों को दिल्ली कूच करने को कहा है, जिसमें महापंचायत में आगे की रणनीति बनेगी.

केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप
भारतीय किसान मंच के नेताओं का आरोप है कि केंद्र सरकार उन किसान नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, जिनके घरों पर छापेमारी की जा रही है. सीबीआई ने 21 फरवरी को अपनी राज्यव्यापी छापेमारी में भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष अजमेर सिंह लाखोवाल के कई परिसरों की तलाशी ली थी. सीबीआई ने जिन संपत्तियों पर छापेमारी की गई, उनमें समाला का एक पेट्रोल पंप, उनके बेटे हरिंदर सिंह लखोवाल का मोहाली स्थित घर और पटियाला में रहने वाले भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष सतनाम सिंह बेहरू से जुड़ी संपत्तियां शामिल हैं.

Advertisement

संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) 20 मार्च को दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना देगा. इसमें 32 किसान संगठन शामिल हो सकते हैं. किसान संघ का कहना है कि सरकार ने अगर मांग पूरी नहीं की तो यह धरना स्थायी रूप से भी शुरू किया जा सकता है.

9 मार्च को कुरुक्षेत्र में हुआ था ऐलान 
कुरुक्षेत्र में 9 मार्च को किसान पंचायत आयोजित हुई थी. इसमें पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान नेता शामिल हुए थे. पंचायत में किसान संघ ने ऐलान किया था कि 20 मार्च को नई दिल्ली में किसान महापंचायत होगी. SKM का कहना था कि केंद्र सरकार उनसे किए गए वादों को पूरा करने में विफल रही है. इस दौरान किसान नेताओं ने कहा था कि किसान संघ लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का मुकाबला करने के लिए अपनी रणनीति भी बनाएगी.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement