जेल में बुधवार को केजरीवाल से मिल पाएंगे भगवंत मान और संजय सिंह? तिहाड़ प्रशासन ने बढ़ाया सस्पेंस

CM भगवंत मान और सांसद संजय सिंह बुधवार को केजरीवाल से तिहाड़ जेल में मुलाकात करेंगे. वहीं इस मुलाकात पर तिहाड़ प्रशासन ने कहा है कि लेटर मिला है लेकिन अभी इस मुलाकात पर सस्पेंस है क्योंकि अभी तक उन्हें परमिशन नहीं मिली है. केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद भगवंत मान और संजय सिंह के बीच यह पहली मुलाकात होगी.

Advertisement
CM भगवंत मान और सांसद संजय सिंह (फाइल-फोटो CM भगवंत मान और सांसद संजय सिंह (फाइल-फोटो

आशुतोष मिश्रा / अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली ,
  • 09 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:43 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ चुकी हैं. दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी है, जिसकी वजह से उन्हें अब जेल में ही रहना होगा. सूत्रों के अनुसार बुधवार को पंजाब के CM भगवंत मान और सांसद संजय सिंह बुधवार को केजरीवाल से तिहाड़ जेल में मुलाकात करेंगे.

वहीं इस मुलाकात पर तिहाड़ प्रशासन ने कहा है कि लेटर मिला है लेकिन अभी इस मुलाकात पर सस्पेंस है क्योंकि अभी तक उन्हें परमिशन नहीं मिली है. केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद भगवंत मान और संजय सिंह के बीच यह पहली मुलाकात होगी. बताया जा रहा है कि यह मुलाकात दोपहर 1 बजे प्रस्तावित है. 

Advertisement

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तिहाड़ जेल जाकर केजरीवाल से मिलने की इच्छा जताई थी तो वहीं जेल नियमावली के तहत अरविंद केजरीवाल को उन 10 लोगों के नाम तिहाड़ प्रशासन को सौंपने थे, जिनसे वह मुलाकात कर सकते हैं. इन 10 लोगों में सबसे पहले उनके परिवार और पार्टी के नेता संदीप पाठक का नाम शामिल था. लेकिन बाद में केजरीवाल ने इस लिस्ट में भगवंत मान का और संजय सिंह का नाम भी जोड़ दिया है. 

भगवंत मान और संजय सिंह करेंगे केजरीवाल से मुलाकात

मंगलवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने चंडीगढ़ जाकर के पंजाब के मुख्यमंत्री भगवान से मुलाकात की थी और लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर के पार्टी के तमाम पदाधिकारी से विस्तृत चर्चा भी की थी. संजय सिंह भी दिल्ली एक्साइज मामले में लगभग 6 महीने तक ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद न्यायिक हिरासत में रहे थे वो जमानत पर बाहर आए हैं. अब बुधवार को भगवंत मान  के साथ तिहाड़ जेल में बंद पार्टी के मुख्य अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे. 

Advertisement

यह मुलाकात तिहाड़ जेल में दोपहर 1 बजे प्रस्तावित है

बता दें, दिल्ली हाई कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा. कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया है. केजरीवाल को अब जेल में ही रहना होगा. कोर्ट ने ईडी की गिरफ्तारी को वैध बताया है और कहा कि ED ने केजरीवाल के खिलाफ पर्याप्त सबूत रखे हैं. ASG राजू ने कहा कि कोर्ट ने न्याय किया है. अब अरविंद केजरीवाल हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement