केजरीवाल की माफी पड़ी भारी, पंजाब में डैमेज कंट्रोल के लिए आज सिसोदिया के घर बैठक

मीटिंग के बुलावे पर सुखपाल खैरा के खेमे के विधायक कवर संधू ने साफ कर दिया है कि वो लोग इस मीटिंग में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि जिन्हें उनसे बात करनी है वो चंडीगढ़ आकर बात करें. वहीं पार्टी सूत्रों के अनुसार विधायकों से अलग अलग बात की गई है और कुछ विधायक इस बैठक में शामिल हो सकते हैं.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो ) अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो )

अंकुर कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पंजाब के सभी विधायकों को दिल्ली तलब किया है. आम आदमी पार्टी ने सभी 20 विधायकों को मैसेज भेजकर दिल्ली में मनीष सिसोदिया के घर रविवार को शाम 5 बजे मीटिंग के लिए बुलाया है. इस मीटिंग में अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहेंगे. इस बैठक में विधायकों के शामिल होने पर संशय बरकरार है.

Advertisement

मीटिंग के बुलावे पर सुखपाल खैरा के खेमे के विधायक कवर संधू ने साफ कर दिया है कि वो लोग इस मीटिंग में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि जिन्हें उनसे बात करनी है वो चंडीगढ़ आकर बात करें. वहीं पार्टी सूत्रों के अनुसार विधायकों से अलग अलग बात की गई है और कुछ विधायक इस बैठक में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और पंजाब के विधायक एचएस फुल्का नाराज विधायकों के मान-मनौव्वल में लगे हैं. वह कोशिश कर रहे हैं कि पंजाब के तमाम विधायक मनीष सिसोदिया के साथ होने वाली मीटिंग में शामिल हों.

यह बैठक ऐसे समय में बुलाई गई है जब पंजाब के ज्यादातर‘ आप’ विधायकों ने कल पार्टी से नाता तोड़ने और एक अलग इकाई बनाने के विकल्प पर विचार किया है.  बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा मानहानि मामले में पंजाब के पूर्व मंत्री और अकाली दल नेता बिक्रम मजीठिया से लिखित माफी मांगने के बाद पंजाब में आप नेताओं ने बगावती तेवर अपना लिया है.

Advertisement

इस बीच मामले को शांत करने के लिए शनिवार को केजरीवाल ने पंजाब के आम आदमी पार्टी के नेताओं से मुलाकात की.  यह मुलाकात केजरीवाल के घर पर हुई, इस मुलाकात में केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के अलावा बलजिंदर कौर, कुलतार सिंह और अमरजीत सिंह शामिल थे. पंजाब मसले को लेकर हुई इस बैठक के खत्म होने के बाद घर से बाहर आए तीनों विधायकों में से किसी ने भी मीडिया से बातचीत नहीं की. साथ ही मनीष सिसोदिया भी बिना कुछ बोले वहां से चले गए.

वहीं इससे पहले आप के पंजाब ईकाई ने कहा था कि‘‘ चुपचाप आत्मसमर्पण’’ कर देना दुखद और बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. आप को एक और झटका देते हुए उसकी गठबंधन सहयोगी लोक इंसाफ पार्टी( एलआईपी) ने केजरीवाल द्वारा मजीठिया से माफी मांगने के बाद अपना गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया है.

साथ ही भगवंत मान ने लिखा था कि मैं आम आदमी पार्टी के पंजाब अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे रहा हूं, लेकिन ड्रग माफिया और तमाम भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी लड़ाई एक 'आम आदमी' की तरह जारी रहेगी.

वहीं वरिष्ठ नेता और‘ आप’ के विधायक कंवर संधु ने कहा कि, ‘‘ हमें दिल्ली के शिक्षा मंत्री से संदेश मिला है और कॉल आया है कि दिल्ली में रविवार को एक बैठक है. हमें बताया गया है कि अरविंद केजरीवाल भी बैठक में होंगे।’’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement