माफी पर बवाल: पंजाब के AAP विधायकों से मिले केजरीवाल, बैठक के बाद खामोश दिखे सिसोदिया

यह मुलाकात केजरीवाल के घर पर हुई, इस मुलाकात में केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के अलावा बलजिंदर कौर, कुलतार सिंह और अमरजीत सिंह शामिल थे. ये तीनों नेता पंजाब में आम आदमी पार्टी के विधायक हैं.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल

अजीत तिवारी / पंकज जैन / सतेंदर चौहान

  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा मानहानि मामले में पंजाब के पूर्व मंत्री और अकाली दल नेता बिक्रम मजीठिया से लिखित माफी मांगने के बाद पंजाब में आप नेताओं ने बगावती तेवर अपना लिया है. इस बीच मामले को शांत करने के लिए शनिवार को केजरीवाल ने पंजाब के आम आदमी पार्टी के नेताओं से मुलाकात की.

यह मुलाकात केजरीवाल के घर पर हुई, इस मुलाकात में केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के अलावा बलजिंदर कौर, कुलतार सिंह और अमरजीत सिंह शामिल थे. ये तीनों नेता पंजाब में आम आदमी पार्टी के विधायक हैं.

Advertisement

पंजाब मसले को लेकर हुई इस बैठक के खत्म होने के बाद घर से बाहर आए तीनों विधायकों में से किसी ने भी मीडिया से बातचीत नहीं की. साथ ही मनीष सिसोदिया भी बिना कुछ बोले वहां से चले गए.

जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम 5 बजे दोबारा केजरीवाल के घर बैठक होगी. दरअसल, 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल ने वहां तमाम रैलियों और जनसभाओं में ड्रग्स का मुद्दा उठाया था. इस दौरान उन्होंने पंजाब के तत्कालीन मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया पर जमकर निशाना साधा था.

हर रैली और हर मंच से उन्होंने सीधे तौर पर ड्रग्स कारोबार के लिए मजीठिया को जिम्मेदार ठहराया था. यहां तक कि पंजाब में आम आदमी की सरकार बनने पर जेल में डालने की हुंकार भी भरी थी.

केजरीवाल के इन आरोपों के बाद मजीठिया ने कोर्ट में उनके खिलाफ मानहानि का केस किया था. जिसके बाद अब पलटी मारते हुए केजरीवाल ने उनसे लिखित में माफी मांगी है. इस लिखित माफिनामे को लेकर विपक्षी दल उनकी घेराबंदी कर रहे हैं.

Advertisement

उनके माफी मांगने को लेकर आप सांसद भगवंत मान ने पंजाब अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. भगवंत मान ने फेसबुक पर पंजाबी और अंग्रेजी भाषा मे पोस्ट करते हुए अपने इस्तीफ़े की जानकरी दी है. भगवंत मान ने लिखा कि मैं आम आदमी पार्टी के पंजाब अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे रहा हूं, लेकिन ड्रग माफिया और तमाम भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी लड़ाई एक 'आम आदमी' की तरह जारी रहेगी.

यही नहीं, नवजोत सिंह सिद्धू ने भी केजरीवाल पर हमला किया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल न सिर्फ बुजदिल हैं, बल्कि वह एक हारे हुए जुआरी है. उन्होंने पंजाब में आम आदमी पार्टी का राजनैतिक कत्ल कर दिया है. उन्होंने ड्रग माफिया के सामने घुटने टेककर पंजाब की जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है. अब आम आदमी पार्टी का अस्तित्व खत्म हो जाएगा. यह पार्टी बिखर जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement