नए सांसदों का शपथ ग्रहण, स्पीकर का चुनाव... लोकसभा और राज्यसभा सत्र का प्रोविजनल कैलेंडर जारी

दोनों सदनों के लिए बुधवार को जारी हुए प्रोविजनल कैलेंडर के अनुसार 24 और 25 जून को लोकसभा में नए सदस्यों का शपथ ग्रहण होगा. 26 जून को बचे हुए सदस्यों का शपथ ग्रहण और नए स्पीकर का चुनाव होगा. 27 जून को सुबह 11 बजे राष्ट्रपति दोनों सदनों को संबोधित करेंगी.

Advertisement
लोकसभा और राज्यसभा के सत्र से पहले प्रोविजनल कैलेंडर जारी लोकसभा और राज्यसभा के सत्र से पहले प्रोविजनल कैलेंडर जारी

ऐश्वर्या पालीवाल

  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2024,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

लोकसभा और राज्यसभा का अनंतिम कैलेंडर (Provisional Calendar) जारी हो गया है. कैलेंडर के अनुसार 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून सोमवार से शुरू होगा. वहीं राज्यसभा का 264वां सत्र 27 जून गुरुवार को होगा.

नए संसद सदस्य लेंगे शपथ

दोनों सदनों के लिए बुधवार को जारी हुए प्रोविजनल कैलेंडर के अनुसार 24 और 25 जून को लोकसभा में नए सदस्यों का शपथ ग्रहण होगा. 26 जून को बचे हुए सदस्यों का शपथ ग्रहण और नए स्पीकर का चुनाव होगा. 27 जून को सुबह 11 बजे राष्ट्रपति दोनों सदनों को संबोधित करेंगी. इसके बाद 3 जुलाई तक दोनों सदनों में सरकारी कामकाज होंगे.   

Advertisement

क्या होता है प्रोविजनल कैलेंडर?

लोकसभा और राज्यसभा के हर सत्र के लिए बैठकों का एक प्रोविजनल कैलेंडर जारी किया जाता है. इसमें उन दिनों की जानकारी दी गई होती है जिन दिनों में सरकारी कामकाज और विधेयकों पर चर्चा होनी है. इस कैलेंडर में उन मंत्रालयों के समूह की भी जानकारी होती है जिन्हें संसदीय सवालों के जवाब देने होते हैं.

संसदीय कार्य मंत्री ने दी थी जानकारी

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने पिछले बुधवार को कहा था कि 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून को शुरू होगा और 3 जुलाई को समाप्त होगा. 9 दिवसीय विशेष सत्र के दौरान, लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा और नए संसद सदस्य (सांसद) शपथ लेंगे. 

इस बीच, राज्यसभा का 264वां सत्र 27 जून से 3 जुलाई 2024 तक आयोजित किया जाएगा. 2014 के बाद यह पहला संसद सत्र है, जिसमें भाजपा कम ताकत के साथ सत्ता में लौटी है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 जून को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement