रेहान वाड्रा की सामने आई पहली फोटो एग्जीबिशन, फोटोग्राफी को बताया पैशन

प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा ने अपनी खींची तस्वीरों की एग्जीबिशन लगाई है. यह प्रदर्शनी बीकानेर हाउस में लगी है. रेहान वाड्रा ने अपनी फोटो बुक डार्क परसेप्शन की तस्वीरों को प्रदर्शनी के लिए लगाया है.

Advertisement
अपनी तस्वीरों की प्रदर्शनी में रेहान वाड्रा. (फोटो- आजतक) अपनी तस्वीरों की प्रदर्शनी में रेहान वाड्रा. (फोटो- आजतक)

सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:05 PM IST
  • रेहान वाड्रा की बुक Dark Perception लॉन्च
  • डार्क फोटोग्राफी का किताब में दिखेगी झलक
  • बचपन से फोटोग्राफी के शौकीन हैं रेहान वाड्रा

प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा ने अपनी तस्वीरों की किताब Dark Perception को लॉन्च किया है. फोटोग्राफी की किताब से कुछ तस्वीरों की उन्होंने प्रदर्शनी भी लगाई है. यह प्रदर्शनी बीकानेर हाउस में लगी है. पहली बार रेहान वाड्रा की खींची गई तस्वीरों का कलेक्शन दर्शक देख सकेंगे. उन्होंने अपनी किताब में डार्क परसेप्शन को समझाने की कोशिश की है.

Advertisement

रेहान का कहना है कि उन्हें फोटोग्राफी का शौक बचपन से रहा है. उनकी खींची गई तस्वीरों को उनकी मां प्रियंका गांधी भी पसंद करती हैं. रेहान को वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी भी बेहद पसंद है. यही वजह है कि वे जंगलों में फोटो कैप्चर करने जाते थे. बचपन से ही उनकी दिलचस्पी इस फील्ड में थी.

रेहान राजीव वाड्रा ने रविवार को आजतक से कहा कि उनकी मां प्रियंका गांधी वाड्रा, पिता राबर्ट वाड्रा और मामा राहुल गांधी ने हमेशा फोटोग्राफी के लिए प्रोत्साहित किया. रेहान ने बताया कि उनके मामा राहुल गांधी ने इस एक्जीबिशन को लगाने में उनका साथ दिया और इसमें उनकी सबसे ज्यादा मदद भी की. उन्होंने कहा कि उनकी बहन मिराया वाड्रा ने भी फोटोग्राफी के पैशन में बड़ा साथ दिया.

'इतनी जल्दी क्यों बड़े हो जाते हैं' प्रियंका गांधी ने शेयर की बेटी की THEN-NOW फोटो

Advertisement

फोटोग्राफी को लेकर जुनूनी हैं रेहान

रेहान बातते हैं कि 2017 में उनकी आंख में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से उसके बाद फोटो शूट नहीं कर सके. रेहान ने 2019 में एक बार फिर फोटोग्राफी शुरू की. अपने फोटोग्राफ्स को लेकर रेहान वाड्रा बेहद महत्वाकांक्षी हैं. उन्होंने कहा कि अब वे प्रोफेशनल तरीके से फोटोग्राफी करते हैं. 6 महीने पहले उन्हें लगा कि अपने काम को पब्लिक के बीच में लेकर जाएं, तभी डार्क परसेप्शन की प्रदर्शनी लगाने की सोची. 

अंधेरे में ही फॉलो हो सकती है इमैजिनेशन!
रेहान ने दार्शनिक लहजे में कहा कि डार्क परसेप्शन उनके कलात्मक जुनून का नतीजा है. उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं डार्कनेस ही स्वतंत्रता है और परसेप्शन एक तरह की कैद है. उन्होंने कहा कि जब आपके पास अंधेरा होता है, तभी आप अपनी इमैजिनेशन को फॉलो कर सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement