दिल्ली: सरकारी अस्पताल के वॉशरूम में महिला का वीडियो बना रहा था शख्स, गिरफ्तार

दिल्ली के दीप चंद बंधु सरकारी अस्पताल से एक शख्स गिरफ्तार किया गया है. उसपर आरोप है कि वह ओपीडी के बाथरूम में मौजूूद महिला का चुपके से वीडियो बना रहा था.

Advertisement
वॉशरूम में महिला का वीडियो बना रहा था शख्स (सांकेतिक तस्वीर) वॉशरूम में महिला का वीडियो बना रहा था शख्स (सांकेतिक तस्वीर)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

दिल्ली के दीप चंद बंधु सरकारी अस्पताल में डरा देने वाला मामला सामने आया है. यहां ओपीडी में स्थित एक शौचालय में गुप्त रूप से आसपास के शौचालय का उपयोग कर रही महिलाओं के वीडियो बना रहे एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है.

अस्पताल से शिकायत मिलने के बाद न्यू सीलमपुर का रहने वाले 24 साल के नितेश के खिलाफ  एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बता दें कि ये कोई अपने तरह का पहला मामला नहीं है. अलग- अलग शहरों में कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं.

Advertisement

इसी साल बेंगलुरु पुलिस ने एक कॉलेज के बाथरूम में महिलाओं की कथित तौर पर रिकॉर्डिंग करने के आरोप में 21 वर्षीय छात्र को गिरफ्तार किया था. इस घटना के सामने आने के बाद कॉलेज कैंपस के अंदर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया, जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को समझाकर शांत करा दिया.

पुलिस ने बताया कि रिकॉर्डिंग करते हुए पकड़े जाने के बाद आरोपी ने शिकायतकर्ताओं को धमकी दी. उसने कथित तौर पर उन्हें धमकी दी कि अगर उन्होंने मामले को आगे बढ़ाया और इसकी शिकायत की तो वह उन्हें जान से मार देगा. शिकायतकर्ताओं ने दावा किया कि आरोपी ने अपने फोन पर वीडियो रिकॉर्ड किया और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा था. पुलिस सूत्रों ने आजतक को बताया कि छात्र ने अपने मोबाइल पर लगभग आठ वीडियो रिकॉर्ड किए थे.  
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement