दिल्ली के शाहदरा इलाके में कांवड़ यात्रा के मार्ग पर कुछ शरारती तत्वों द्वारा कांच के टुकड़े बिखेर दिए गए. दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया है कि ये टुकड़े करीब एक किलोमीटर के दायरे में फैलाए गए थे, जिससे यात्रा में बाधा पहुंचाई जा सके. घटना की सूचना मिलते ही PWD और नगर निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया.
घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय विधायक संजय गोयल भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी इस मामले का तत्काल संज्ञान लिया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. PWD की ओर से शरारती तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी.
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कांवड़ यात्रा में किसी भी तरह की बाधा नहीं आने दी जाएगी और यात्रा की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी.
इस मामले पर कपिल मिश्रा ने X पर कहा, दिल्ली के शाहदरा में कुछ शरारती तत्वों में कंवर यात्रा के मार्ग पर कांच के टुकड़े लगभग एक किलोमीटर तक के मार्ग पर बिखेर दिए. PWD और निगम के कर्मचारी मार्ग को साफ कर रहें हैं. स्थानीय विधायक संजय गोयल जी वहां मौजूद हैं. सीएम रेखा गुप्ता ने स्वयं घटना का संज्ञान लिया है. PWD के द्वारा शरारती तत्वों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई जाएगी.. कांवड़ यात्रा में कोई भी व्यवधान नहीं होने देंगे
aajtak.in