मुंद्रा पोर्ट ड्रग्स केस: दिल्ली के बिजनेसमैन कबीर तलवार समेत 2 अरेस्ट, 20 ठिकानों पर NIA की छापेमारी

पिछले साल सितंबर में गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर करीब 3000 किलोग्राम हेरोइन जब्त हुई थी. अब इससे जुड़े एक मामले में NIA ने 20 जगहों पर छापेमारी की है. वहीं दिल्ली के एक नामी कारोबारी समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दिल्ली में Playboy नाम से नाइट क्लब चलाने वाले कबीर तलवार शामिल हैं.

Advertisement

कमलजीत संधू

  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:58 AM IST

देश में ड्रग्स के खिलाफ जंग छेड़ते हुए NIA ने 20 जगहों पर एक साथ छापेमारी की है. इसमें दिल्ली में 14, गुजरात में 2, पंजाब में 1 और पश्चिम बंगाल में 3 जगहों पर तलाशी अभियान चलाया गया. ये कार्रवाई पिछले साल सितंबर में गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर जब्त की गई करीब 3,000 किलोग्राम हेरोइन से जुड़े मामले में की गई है. नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने इस मामले में दिल्ली के एक नामी कारोबारी समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

दिल्ली के प्लेबॉय क्लब का मालिक गिरफ्तार
  
NIA ने इस छापेमारी को 24 अगस्त को अंजाम दिया. इस मामले में समुद्री रास्ते से अफगानिस्तान से भारत में ड्रग्स की कथित तस्करी की गई. इसके लिए आयात किए जाने वाले सामान के माध्यम से ड्रग्स को भारत लाया गया. इस मामले में अब तक की गई जांच और तलाशी के दौरान मिले सबूतों के आधार पर दो लोगों की संलिप्तता पाई गई. NIA ने आज इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए लोगों में दिल्ली के निवासी हरप्रीत सिंह तलवार उर्फ कबीर तलवार और प्रिंस शर्मा शामिल हैं. कबीर तलवार दिल्ली के सम्राट होटल में प्लेबॉय नाम से नाइट क्लब चलाता है

इंटरनेशनल ड्रग्स स्मगलिंग नेटवर्क का हिस्सा

दोनों गिरफ्तार आरोपी एक इंटरनेशनल ड्रग तस्करी नेटवर्क का हिस्सा हैं. ये ग्रुप कमर्शियल लेवल पर बड़ी मात्रा में अफगानिस्तान में बनने वाली हेरोइन को इंडिया में स्मगल करता है. हेरोइन को भारत मे सेमी-प्रोसेस्ड टाल्क, बिटुमिनस कोल इत्यादि सामान के तौर पर आयात किया जाता है. इसी तरह की एक खेप पिछले साल 13 सितंबर 2021 को गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर पकड़ी गई थी. DRI ने इस पूरी खेप को जब्त कर लिया था. 

Advertisement

फर्जी कंपनियों के माध्यम से करते थे तस्करी

आरोपी व्यक्तियों ने फर्जी कंपनियों के माध्यम से नशीले पदार्थों का आयात किया. हेरोइन के प्यूरीफिकेशन में कई अफगानी लोग भी शामिल पाए गए. ये सभी लोग दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में सक्रिय थे. आरोपी व्यक्ति इस हेरोइन को आगे भेजने का भी काम करते थे.

हिजबुल मुजाहिदीन से लिंक की भी जांच

NIA से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि मामले में सप्लाई चेन और मनी लॉन्ड्रिंग के भंडाफोड़ के लिए आगे जांच चलती रहेगी, ताकि ड्रग डिस्ट्रिब्यूशन और इंटरनेशनल ड्रग्स स्मगलिंग नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों तक पहुंचा जा सके. वहीं एजेंसी इस पूरे नेटवर्क की आतंक के लिए फंडिंग और आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से लिंक होने की भी जांच कर रही है.

21 लाख Gudang Garam सिगरेट जब्त

डीआरआई ने मार्च 2021 में इसी बिजनेसमैन के पास से तस्करी कर लाई गई 21.60 लाख Gudang Garam सिगरेट जब्त की थीं. इसकी कीमत करीब 4.75 करोड़ रुपये आंकी गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement