दिल्ली में नई आबकारी नीति को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ जांच चल रही है. आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी इस मसले पर आमने-सामने हैं तो वहीं अब गृह मंत्रालय भी इसे लेकर एक्शन में आ गया है. गृह मंत्रालय ने दिल्ली की नई आबकारी नीति के क्रियान्वयन को लेकर दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.
दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) कार्यालय के सूत्रों की मानें तो नई आबकारी नीति के क्रियान्वयन में शामिल रहे तत्कालीन एक्साइज कमिश्नर और डिप्टी एक्साइज कमिश्नर के खिलाफ कार्रवाई हुई है. तत्कालीन एक्साइज कमिश्नर गोपी कृष्णा और तत्कालीन डिप्टी एक्साइज कमिश्नर आनंद कुमार तिवारी को गृह मंत्रालय ने निलंबित कर दिया है.
बताया जा रहा है कि दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने गृह मंत्रालय से एक्साइज कमिश्नर रहे गोपी कृष्णा और डिप्टी एक्साइज कमिश्नर आनंद कुमार तिवारी को सस्पेंड करने की सिफारिश की थी. एलजी की सिफारिश पर ही गृह मंत्रालय ने तत्कालीन एक्साइज कमिश्नर और डिप्टी एक्साइज कमिश्नर के खिलाफ सस्पेंशन की कार्रवाई की है.
गौरतलब है कि नई आबकारी नीति से संबंधित जांच रिपोर्ट में 11 अधिकारियों के नाम सामने आए थे. उनमें से नौ अधिकारियों को उपराज्यपाल ने पहले ही सस्पेंड कर दिया था. शेष जो दो अधिकारी सेवा में थे, उनको सस्पेंड करने के लिए उपराज्यपाल ने गृह मंत्रालय से सिफारिश की थी. ऐसा इसलिए, क्योंकि इन दो अधिकारियों के निलंबन का अधिकार गृह मंत्रालय के पास ही है.
सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय की ओर से इन अधिकारियों के सस्पेंशन की जानकारी उपराज्यपाल कार्यालय को मिल गई है. उपराज्यपाल कार्याल की ओर से इन अधिकारियों के सस्पेंशन की जानकारी दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी के साथ ही दिल्ली सरकार के संबंधित विभाग को भी दे दी गई है. बता दें केंद्रीय जांच ब्यूरो ने हाल ही में दिल्ली की नई आबकारी नीति से जुड़े मामले में कई ठिकानों पर रेड की थी.
सीबीआई की टीम ने नई आबकारी नीति को लेकर जिन ठिकानों पर रेड की थी, उनमें इन अधिकारियों से संबंधित ठिकाने भी शामिल थे. हाल ही में सीबीआई ने गोपी कृष्णा और आनंद कुमार तिवारी के घर पर भी रेड की थी.
जितेंद्र बहादुर सिंह