फुटओवर ब्रिज पर बेहोश पड़े लोग, हर तरफ बिखरे दिखे बैग-चप्पल और कपड़े.... भगदड़ के बाद के VIDEO

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात भगदड़ मच गई. इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई. भगदड़ के बाद के कई वीडियो सामने आए हैं. एक वीडियो में साफ दिख रहा है कि सीढ़ियों पर जूते-चप्पल और कपड़े बिखरे हुए थे.

Advertisement
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई (फोटो- आजतक) नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई (फोटो- आजतक)

सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली ,
  • 16 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:21 AM IST

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात उस वक्त भगदड़ मच गई, जब प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए लोगों की भारी भीड़ अलग-अलग ट्रेनों में चढ़ने की कोशिश कर रही थी. इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए एलएनजेपी और लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती सभी घायलों की हालत स्थिर है. 

Advertisement

भगदड़ में जान गंवाने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद के कई वीडियो सामने आए हैं. एक वीडियो में साफ दिख रहा है कि सीढ़ियों पर लोगों के जूते-चप्पल और कपड़े बिखरे हुए थे, जबकि दूसरे वीडियो में दिख रहा कि प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ है, जबकि कुछ यात्री सीढ़ियों और फर्श पर बेहोशी की हालत में पड़े हैं. कुछ लोग बेहोश यात्रियों को सीपीआर देने की कोशिश कर रहे हैं,  तो कुछ उन्हें सीढ़ियों से उठाकर नीचे की ओर ला रहे हैं. 

देखें भगदड़ के बाद का वीडियो...

 

यह भी पढ़ें: LIVE: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 की मौत, घटना की जांच के लिए रेलवे ने गठित की कमेटी

वहीं, केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने X पर भगदड़ में जानमाल के नुकसान की पुष्टि की है. उन्होंने पोस्ट किया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से विनाशकारी समाचार सामने आया है. रेलवे प्लेटफॉर्म पर भगदड़ के कारण जानमाल के नुकसान से मैं बेहद दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में, मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की घटना पर मोदी-योगी ने जताया दुख, विपक्ष ने पूछा- मौतों का जिम्मेदार कौन?

वहीं, देर रात दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल पूछा. वहीं NDRF की टीम नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई है.

देखें- हादसे के बाद का वीडियो...

रेलवे ने दिए जांच के आदेश

भारतीय रेलवे की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आज रात करीब 10 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 के पास अप्रत्याशित भीड़ की स्थिति पैदा हो गई. अचानक हुई भीड़ के कारण प्लेटफॉर्म पर मौजूद कुछ यात्री बेहोश हो गए, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति की अफवाह फैल गई. इससे अफरा-तफरी मच गई. बाद में भीड़ को कम करके स्थिति को नियंत्रित किया गया. उत्तर रेलवे ने अप्रत्याशित अचानक हुई भीड़ को हटाने के लिए तुरंत 4 विशेष ट्रेनें चलाईं. अब भीड़ कम हो गई है. इस बीच, बेहोश और घायल यात्रियों को आरपीएफ और दिल्ली पुलिस द्वारा नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया है. दुर्भाग्यपूर्ण घटना की रेलवे ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement