बाहरी दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में रविवार देर शाम भीषण आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि तीन मंजिला पूरी इमारत लपटों में घिर गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में आग की दूसरी बड़ी घटना, कृष्णा नगर की एक बिल्डिंग में लगी आग, 3 लोगों की मौत
हालांकि, आग ने देखते ही देखते फैक्ट्री में रखे लाखों रुपये के सामान को खाक कर दिया. गनीमत रही कि किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. आग लगने के कारणों की जांच जारी है.
राजेश खत्री