Monsoon Update: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, उत्तर भारत में हो सकती है भारी बारिश

भीषण गर्मी से जूझ रहे उत्तर भारत (North India) को आने वाले दिनों में कुछ राहत मिल सकती है. हालांकि, राहत के साथ ही चिंता वाली बात यह भी है कि भारी बारिश के चलते कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है.

Advertisement
Monsoon Update Monsoon Update

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 6:43 AM IST
  • उत्तर भारत में भारी बारिश की आशंका
  • 18-21 जुलाई के बीच भारी बारिश
  • मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

भीषण गर्मी से जूझ रहे उत्तर भारत (North India) को आने वाले दिनों में कुछ राहत मिल सकती है. हालांकि, राहत के साथ ही चिंता वाली बात यह भी है कि भारी बारिश के चलते कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है. इंडिया मेरियोरोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने भविष्यवाणी की है कि 18-21 जुलाई के बीच में उत्तर भारत के राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. 

Advertisement

इसके अलावा, कुछ ऐसे ही हालात 23 जुलाई तक पश्चिमी तट पर भी बने रह सकते हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर बिजली कड़कने के अलावा मध्यम से तेज गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने आगाह किया, "ये सब चोट के कारण बन सकते हैं, जिससे लोगों और बाहर रहने वाले जानवरों को नुकसान हो सकता है."

मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र (जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड) और इससे सटे उत्तर-पश्चिम भारत के पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी और उत्तरी मध्य प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. यह बारिश 18 से 21 जुलाई के बीच में हो सकती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: गुरुग्राम में तीन मंजिला इमारत गिरी, दो दर्जन लोगों के फंसे होने की आशंका

वहीं, 18 और 19 जुलाई को उत्तराखंड में और 19 जुलाई को यूपी के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में काफी भारी बारिश की आशंका है. 18 और 19 जुलाई को दिल्ली और चंडीगढ़ में छिटपुट स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा की भी आशंका है. पश्चिमी और दक्षिणी भारत में भी भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है.

बता दें कि मुंबई में पिछले कई दिनों से तेज बारिश हो रही है. इसकी वजह से विभिन्न घटनाओं में कई लोगों की जान चली गई. मूसलाधार बारिश की वजह से लोगों के घरों में पानी भर गया, जबकि कई रेलवे ट्रैक्स घुटनों तक पानी में डूब गए. पश्चिम रेलवे और मध्य रेलवे ने मुंबई में भारी बारिश की वजह से कुछ समय के लिए लोकल ट्रेनों को भी रोक दिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement