दिल्ली में आज से फिर एक्टिव मॉनसून! अगले कुछ दिनों में अच्छी बारिश का अनुमान, जानें मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में मॉनसून एक बार फिर से एक्टिव हो चुका है, जिससे दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में अच्छी बरसात देखने को मिल सकती है. IMD ने 3 से 6 सितंबर के बीच दिल्ली में मध्यम से तेज गति की बारिश का अनुमान जताया है.

Advertisement
Delhi Weather Delhi Weather

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

दिल्ली में मॉनसून आज फिर से एक्टिव हो सकता है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों अच्छी बारिश होने का अनुमान है, क्योंकि मॉनसून ट्रफ एक बार फिर दिल्ली के आसपास से गुजर रहा है, जिससे राजधानी में मौसम ने फिर से करवट ली है. विशेषज्ञों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से महाराष्ट्र की ओर बढ़ रहे लो प्रेशर सिस्टम से मॉनसून सिस्टम को काफी ह्यूमिडिटी मिल रही है. इसलिए आगामी दिनों में दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों में अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है. 

Advertisement

इस बारिश से ना सिर्फ तापमान में गिरावट आएगी, बल्कि पिछले कुछ दिनों से जारी उमस से भी राहत मिलेगी. वहीं जो लोग गर्मी और उमस से परेशान थे, उन्हें अब राहत महसूस होगी. मॉनसून की अगस्त माह की अच्छी बारिश के बाद, सितंबर की भी शुरुआत बारिश के साथ हो रही है, जो किसानों और सामान्य जनता के लिए सुखद संकेत है. 

दिल्लीवासियों के लिए यह समय सावधानी बरतने का भी है. बारिश के दौरान ट्रैफिक की समस्या, जलभराव जैसी घटनाएं बढ़ सकती हैं. मौसम विभाग ने बताया कि इस सप्ताह के अंत तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश होगी. यहां तक कि राजधानी के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है. 

दिल्ली का मौसम

दिल्ली में आज यानी 2 सितंबर को हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने 3 से 6 सितंबर के बीच दिल्ली में मध्यम से तेज गति की बारिश का अनुमान जताया है. इस दौरान तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. 



नोएडा के मौसम का हाल


दिल्ली से सटे नोएडा में आज 2 सितंबर से 6 सितंबर के बीच हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते नोएडा का अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है और न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement