दिल्ली: MCD में 26 अप्रैल को होगा नए मेयर का चुनाव, AAP के उम्मीदवार पर सस्पेंस बरकरार

दिल्ली सरकार के अर्बन डेवलपमेंट मिनिस्टर और एमसीडी में मनोनीत सदस्य सौरभ भारद्वाज ने बताया कि मौजूदा मेयर ने चुनाव के लिए 26 अप्रैल की तारीख तय की है. बता दें कि अप्रैल में मेयर का चुनाव कराना जरूरी होता है. इसके अलावा MCD में मेयर चुनाव की तारीख तय करने की जिम्मेदारी मौजूदा मेयर की होती है.

Advertisement
MCD में 26 अप्रैल को होगा मेयर का चुनाव MCD में 26 अप्रैल को होगा मेयर का चुनाव

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

दिल्ली नगर निगम में नए मेयर का चुनाव 26 अप्रैल को होगा. दिल्ली सरकार के अर्बन डेवलपमेंट मिनिस्टर और एमसीडी में मनोनीत सदस्य सौरभ भारद्वाज ने बताया कि अप्रैल में मेयर का चुनाव कराना जरूरी होता है. मौजूदा मेयर ने चुनाव के लिए 26 अप्रैल की तारीख तय की है. मुझे लगता है कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से होगा, अगर LG के कार्यालय से नियम और कानूनों का पालन हो. 

Advertisement

उन्होंने कहा, पिछली बार बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था कि LG ने इस तरीके से प्रोटम मेयर बनाया कि उन्होंने ही सभी दिक्कतें पैदा की. सदन में गैरकानूनी काम करने की कोशिशें हुईं, एल्डरमैन से संविधान के खिलाफ वोट डलवाने की कोशिश की गई, जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने एलजी की खिंचाई भी की. कोर्ट ने तक कहा कि यह गलत हो रहा है. इसलिए इस बार मेरी रिक्वेस्ट है कि सही इंसान को ही प्रोटम मेयर बनाया जाए. 

कोर्ट में पेंडिंग है स्टैंडिंग कमेटी का मुद्दा

आप नेता ने कहा कि यह संभव है कि डिप्टी मेयर को प्रोटम मेयर बनाया जा सकता है और वे मेयर का चुनाव करा सकते है. इसके बाद नया बना मेयर डिप्टी मेयर और अन्य चुनाव करा सकेंगे. इसके अलावा स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव पर AAP नेता ने कहा, यह मामला अभी कोर्ट में है, उसमें जल्द ही समाधान निकलने की उम्मीद है.

Advertisement

कौन होगा AAP का मेयर उम्मीदवार?

इसके अलावा सबसे बड़ा सवाल कि शैली ओबेरॉय को दोबारा मेयर बनाया जाएगा या नहीं, पर सौरभ भारद्वाज ने कहा नए मेयर उम्मीदवार को लेकर मुझे अभी जानकारी नहीं है, यह पार्टी तय करेगी.

चुनाव तक पद पर बने रहेंगे पुराने मेयर और डिप्टी मेयर

दिल्ली नगर निगम एक्ट के मुताबिक हर बार 1 अप्रैल से निगम का सत्र शुरू होता है और पहली बैठक में मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों का चुनाव होता है. लेकिन निगम में अप्रत्याशित घटना क्रम के चलते इस बार स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव नहीं होगा. मेयर और डिप्टी मेयर का कार्यकाल 31 मार्च को नए मेयर चुने जाने तक दोनों अपने पद पर बने रहेंगे.

चुनाव कराना मौजूदा मेयर की जिम्मेदारी

MCD में मेयर चुनाव की तारीख तय करने की जिम्मेदारी मौजूदा मेयर की होती है. उसके बाद फाइल तैयार करके कमिश्नर के जरिए दिल्ली सरकार और फिर दिल्ली के उपराज्यपाल को भेजी जाएगी. इसके बाद अधिसूचना जारी होगी. इसके बाद पार्षदों के नामांकन की तारीखों का ऐलान किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement