मनोज तिवारी बोले- गेस्ट टीचर मसले पर संवेदनहीन केजरीवाल सरकार

दिल्ली में 22 हजार गेस्ट टीचर्स के लिए संकट थमता नहीं दिख रहा है. सभी गेस्ट टीचर्स दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के निवास के बाहर जुटे रहे. टीचर्स ने मांग रखी कि जल्द से जल्द उनकी समस्या का स्थायी समाधान किया जाए.

Advertisement
मनोज तिवारी (फाइल फोटो) मनोज तिवारी (फाइल फोटो)

मणिदीप शर्मा

  • दिल्ली,
  • 09 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 8:10 AM IST

दिल्ली में 22 हजार गेस्ट टीचर्स का संकट थमता नहीं दिख रहा है. सभी गेस्ट टीचर्स ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के निवास के बाहर प्रदर्शन किया. इनकी मांग है कि जल्द से जल्द नियमित टीचर के तौर पर इनकी नियुक्ति की जाए. इस मुद्दे पर शुक्रवार को गेस्ट टीचर्स की समस्याओं को लेकर दिल्ली बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी की अगुवाई में दिल्ली के उपराज्यपाल से मिला.

Advertisement

मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली बीजेपी गेस्ट टीचर्स के साथ हर कदम पर खड़ी है और उन्हें समुचित न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ती रहेगी. तिवारी ने कहा कि केजरीवाल सरकार 22 हजार गेस्ट टीचर्स को नियमित करने को लेकर तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है.

उन्होंने कहा कि एलजी कार्यालय से जानकारी मिली है कि शुक्रवार दोपहर दिल्ली सरकार की तरफ से एक लेटर प्राप्त हुआ है. इसे लेटर इसलिए कहेंगे क्योंकि बिना लॉ डिपार्टमेंट की वैटिंग के एवं बिना सर्विसेस डिपार्टमेंट को जानकारी दिए हुए दिल्ली सरकार ने पल्ला झाड़ते हुए दो पेज का लेटर उपराज्यपाल को दिया है. गेस्ट टीचर का मामला न्यायालय में है दिल्ली सरकार को लॉ डिपार्टमेंट से लीगल, सर्विसेज से परामर्श के साथ पहले पॉलिसी बनानी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement