लोकसभा चुनाव के बाद कल पहली बार होगी 'मन की बात', दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर सुनेंगे बीजेपी नेता

इससे पहले पीएम मोदी ने फरवरी में अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 110वें एपिसोड के जरिए लोगों को संबोधित किया था. प्रधानमंत्री ने कहा था कि वह अगले तीन महीने तक अब मन की बात कार्यक्रम को नहीं कर पाएंगे. 

Advertisement
PM Modi Man Ki Baat PM Modi Man Ki Baat

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2024,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST

लोकसभा चुनाव में जीत के बाद कल यानी रविवार को पहली बार 'मन की बात' कार्यक्रम होगा. बीजेपी के नेता अलग-अलग जगहों पर प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात सुनेंगे. भारतीय जनता पार्टी ने इसे लेकर एक सूची भी जारी की है.

सूची के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, वीरेंद्र सचदेवा, बांसुरी स्वराज कर्नाटक संघ सभागार में मन की बात सुनेंगे. दुष्यंत कुमार गौतम ग्रेटर कैलाश में, राधा मोहन दास अग्रवाल कोटला के आर्य समाज मंदिर में, राधा मोहन सिंह बीके दत्त कालोनी में, पवन राणा दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित मालवीय भवन में मन की बात सुनेंगे.

Advertisement

वहीं डीपीएमआई इंस्टीट्यूट बी-20 में हर्ष मल्होत्रा, टाउन हॉल के बाहर प्रवीन खंडेलवाल, बदरपुर के मोलड़बंद में रामवीर सिंह बिधूड़ी, कोला वाली चौपाल में योगेंद्र चांदोलिया, रोहिणी के सेक्टर 7 के पॉकेट डी-13 में विजेंद्र गुप्ता इस कार्यक्रम को सुनेंगे.

फरवरी में हुई थी 'मन की बात'

इससे पहले पीएम मोदी ने फरवरी में अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 110वें एपिसोड के जरिए लोगों को संबोधित किया था. प्रधानमंत्री ने कहा था कि वह अगले तीन महीने तक अब मन की बात कार्यक्रम को नहीं कर पाएंगे. 

उन्होंने कहा, 'मन की बात में देश की सामूहिक शक्ति की, उपलब्धि की बात होती है. ये एक तरह से जनता का, जनता के लिए, जनता द्वारा तैयार होने वाला कार्यक्रम है. अब अगले तीन महीने 'मन की बात' का प्रसारण नहीं होगा.'

Advertisement

3 महीने नहीं हुआ प्रसारण

पीएम मोदी ने कहा, 'देश में लोकसभा चुनाव का माहौल है और जैसा कि पिछली बार हुआ था, संभावना है कि मार्च के महीने में आचार-संहिता भी लग जाएगी. ये 'मन की बात' की बहुत बड़ी सफलता है कि बीते 110 एपिसोड में हमने इसे सरकार की परछाई से भी दूर रखा है. 'मन की बात' में देश की सामूहिक शक्ति की बात होती है, देश की उपलब्धि की बात होती है. ये एक तरह से जनता का, जनता के लिए, जनता द्वारा तैयार होने वाला कार्यक्रम है. 

प्रधानमंत्री ने कहा था, 'राजनीतिक मर्यादा का पालन करते हुए लोकसभा चुनाव के इन दिनों में अब अगले 3 महीने 'मन की बात' का प्रसारण नहीं होगा. अब जब आपसे 'मन की बात' में संवाद होगा तो वो 'मन की बात' का 111वां एपिसोड होगा. अगली बार 'मन की बात' की शुरुआत 111 के शुभ अंक से हो तो इससे अच्छा क्या होगा.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement