इस नेता ने किए अजब-गजब वादे, सब कुछ फ्री मिलेगा, जन्म से लेकर मृत्यु तक पैसे भी देगा 

दिल्ली में जनहित दल नाम की एक पार्टी लोकसभा और दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. इस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में जो वादे किए हैं, उन्हें सुनकर आप दंग रह जाएंगे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशुमान जोशी का कहना है कि वह महंगाई बढ़ाए बिना दिल्ली में एक करोड़ नौकरियां लाएंगे. यानी हर परिवार के एक शख्स को नौकरी मिलेगी. 

Advertisement
जनहित दल पार्टी का घोषणापत्र.  जनहित दल पार्टी का घोषणापत्र.

मनीष चौरसिया

  • नई दिल्ली ,
  • 27 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

चुनाव के पहले कई नई पार्टियां और नेता दिखाई पड़ते हैं, जो जनता के लिए कई मनमोहक वादे लेकर आते हैं. कई बार तो नेता अपने घोषणा पत्र में ऐसे वादे कर देते हैं, जिन्हें देखकर-सुनकर विश्वास ही नहीं होता. जनहित दल नाम की एक पार्टी लोकसभा और दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. 

इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशुमान जोशी हैं. वह खुद को पेशे से अर्थशास्त्री बताते हैं. उन्होंने भी अपने घोषणा पत्र में ऐसे दावे-वादे कर दिए हैं, जिन्हें सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. लोकसभा और दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में उन्होंने अपना जो घोषणापत्र जारी किया है, उसमें दिल्ली की जनता के लिए लगभग सब कुछ फ्री कर दिया गया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- Delhi Crime: ताबड़तोड़ फायरिंग कर रेस्तरां मालिक की हत्या, बाइक पर आए थे 3 बदमाश

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशुमान जोशी का दावा है कि वो जो भी वादे कर रहे हैं, सब प्रैक्टिकली संभव हैं. बच्चे के जन्म पर 51 हजार रुपये नगद देने से लेकर मृत्यु पर 25 हजार रुपये देने की बात वह कह रहे हैं. देखना यह है कि चुनाव में मतदाता उनकी बातों पर कितना यकीन करते हैं. मगर, ऐसे वादे करके वह और उनकी पार्टी चर्चा में जरूर आ गई है.

जानिए उनके घोषणा-पत्र में क्या-क्या लिखा गया है…

  1. दिल्ली वालों को 400 यूनिट बिजली फ्री.
  2. प्राइवेट और सरकारी स्कूल में शिक्षा फ्री.
  3. डायरेक्ट सब्सिडी के जरिए 10 रुपया सस्ता दूध मिलेगा.
  4. दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 5000 रुपये की पेंशन.
  5. किरायदार को दिल्ली में एक मकान देने की योजना.
  6. रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को पक्की दुकान देने की योजना.
  7. हर धर्म-जाति को बराबर आरक्षण दिए जाने का वादा. 
  8. नेशनल लेवल के प्लेयर को हर महीनें पेंशन दी जाएगी. 
  9. बस मार्शल और सफाई कर्मचारियों को परमानेंट करना.
  10. प्रदूषण को कम करने के लिए हर वार्ड में एयर प्यूरीफायर लगेगा. 
  11. हर वॉर्ड में दो एम्बुलेंस और पांच पुलिस PCR तैनात करना.
  12. अंतिम संस्कार के लिए 25,000 रुपया की राशि देना.
  13. शिशु के जन्म के बाद एक 51,000 रुपये मिलेंगे. 
  14. सभी पंडित, मौलानाओं, पादरी और गुरुद्वारे के भाई जी को मासिक सरकारी पेंशन.
  15. दिल्ली सभी किन्नर समाज के लोगों को हर महीनें पेंशन.
  16. हर इलाके में फ्री स्विमिंग पूल और जिम बनाने की योजना.
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement