भतीजी को डांट दिया तो भतीजे ने कर दी चाचा की हत्या, दिल्ली में चौंकाने वाली वारदात

दिल्ली के नंद नगरी में मामूली डांट पर भतीजे ने अपने 48 वर्षीय चाचा की चाकू मारकर हत्या कर दी. चाचा ने भतीजी को डांटा था, जिस पर उसने भाई को बुलाया. कहासुनी के बाद भतीजे ने वारदात को अंजाम दिया. घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां मौत हो गई. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
दिल्ली में भतीजे ने की चाचा की हत्या (Photo: AI Image) दिल्ली में भतीजे ने की चाचा की हत्या (Photo: AI Image)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST

दिल्ली के नन्द नगरी से एक ऐसी चौंकाने वाली वरदात सामने आई है जहां एक भतीजे ने अपने ही चाचा की चाकू मारकर हत्या कर दी. वजह सिर्फ इतनी थी कि चाचा ने उसकी बहन यानी अपनी भतीजी  को किसी बात पर डांट लगा दी थी. इसी बात पर गुस्साई भतीजी ने अपने भाई को फ़ोन कर दिया. भाई वहां पहुंचा और कहासुनी के बाद उसने चाचा को चाकू मार दिया.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक उन्हें 18 अगस्त 2025 की शाम करीब 8 बजे कॉल मिली कि जी-ब्लॉक, सुंदर नगरी में एक 48 वर्षीय व्यक्ति पर चाकू से हमला किया गया है. घरवाले गंभीर हालत में उसे हॉस्पिटल ले गए थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले में नंद नगरी थाना पुलिस ने क़त्ल का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतक ने अपनी नाबालिग भतीजी को मामूली बात पर डांट लगा दी थी. इससे नाराज भतीजी ने अपने भाई को घटना की जानकारी दी. आरोप है कि भतीजे ने मौके पर पहुंचकर चाकू से वार कर चाचा की हत्या कर दी.

दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर करने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है.आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के अलावा पुलिस भतीजे की क्राइम कुंडली भी खंगाल रही. साथ मे भतीजी से भी नाबालिग कानून के तहत बयान दर्ज कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement