ट्विटर पर शख्स ने पूछा- वीकेंड कर्फ्यू में क्रिकेट खेल सकते हैं क्या? दिल्ली पुलिस बोली- हम कैच अच्छा करते हैं

कोरोना के चलते दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया. घर से बाहर निकलने वालों का चालान किया गया. दिल्ली पुलिस भी सोशल मीडिया के जरिए लोगों से कर्फ्यू के दौरान घरों में रहने की अपील कर रही थी.

Advertisement
Delhi Police Delhi Police

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:09 AM IST
  • ट्विटर पर लोगों के सवालों के जवाब दे रही पुलिस
  • वीकेंड कर्फ्यू को लेकर सवाल कर रहे थे लोग

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान दिल्ली पुलिस ने कई जगहों पर बैरिकेड्स लगा रखे थे. घर से बाहर निकलने वालों का चालान किया जा रहा था. सोशल मीडिया के जरिए भी दिल्ली पुलिस लोगों से कर्फ्यू के दौरान घरों में रहने की अपील कर रही थी. कहा जा रहा था कि जब आवश्यक हो या किसी मेडिकल इमरजेंसी के लिए ही घर से बाहर निकलें.

Advertisement

मजेदार बात यह है कि दिल्ली पुलिस के ट्विटर हैंडल पर लोग तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं. लोग पूछ रहे है कि क्या लॉकडाउन के दौरान क्रिकेट खेला जा सकता है?, घर से बाहर कैसे निकलें, दवाई कैसे लायें, सब्जी कैसे खरीदें, एयरपोर्ट कैसे जायें, ऐसे तमाम सवाल दिल्ली पुलिस से पूछे जा रहे हैं और दिल्ली पुलिस ने बड़े ही फनी अंदाज में लोगों को इसका जवाब ट्विटर के जरिए दिया है.  

एक शख्स ने ट्विटर पर दिल्ली पुलिस से अजीब सा सवाल किया. दिल्ली पुलिस ने सीधा-सीधा जवाब देने के बजाय क्रिकेट के अंदाज में जवाब देने का फैसला किया.

Delhi Police twitter

एक यूजर ने ट्वीट किया, 'क्या हम सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के साथ क्रिकेट खेल सकते हैं...' जिस पर दिल्ली पुलिस ने जवाब दिया: "यह एक मूर्खतापूर्ण बात है, सर. यह अधिक सुरक्षित रहने का समय है. साथ ही, दिल्ली पुलिस कैचिंग में अच्छी है." दिल्ली पुलिस के ट्वीट ने स्पष्ट किया कि आउटडोर क्रिकेट खेलना एक बुरा आयडिया है और वीकेंड लॉकडाउन में शामिल लोगों को पुलिस द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाने के लिए पकड़ा जा सकता है. सोमवार को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तहत 'टोटल कर्फ्यू' समेत दिल्ली में शुक्रवार को रात 10 बजे से सोमवार को सुबह 5 बजे तक सप्ताहांत कर्फ्यू लगा दिया गया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement