पत्नी और प्रेमी ने मिलकर पति को दी दर्दनाक मौत, नींद की गोलियां और इलेक्ट्रिक शॉक से की हत्या

दिल्ली में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां पत्नी और उसके प्रेमी पर मिलकर पति की हत्या करने का आरोप है. मृतक करण की पत्नी सुष्मिता और उसके चचेरे देवर राहुल ने पहले करण को नींद की गोलियां दीं, फिर बिजली के झटके देकर उसकी जान ली. परिजनों ने मोबाइल चैट और वीडियो सबूतों के आधार पर साजिश का खुलासा किया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या (Photo: Representational) पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या (Photo: Representational)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:56 PM IST

दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर पति करण की हत्या कर दी. यह वारदात 13 जुलाई को तब सामने आई जब अस्पताल से पुलिस को करण की मौत की सूचना मिली.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक करण के भाई कुणाल को पहले से ही सुष्मिता और उसके चचेरे भाई राहुल के बीच बढ़ती नजदीकियों पर शक था. उन्होंने राहुल का मोबाइल खंगालने पर चैट्स देखे जिनमें करण की हत्या की साजिश साफ दिखाई दे रही थी. कुणाल ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी और सबूत सौंपे.

Advertisement

कुणाल ने बताया कि 10-11 साल की शादीशुदा जिंदगी के बाद सुष्मिता और करण अलग फ्लैट में रह रहे थे. घटना के दिन उनका 6 साल का बेटा घर पर नहीं था. सुष्मिता ने रोते हुए परिवार को बताया कि करण को बिजली का झटका लगा है और वह बेहोश हो गया है. अस्पताल पहुंचने पर वह और राहुल पोस्टमार्टम न करवाने की जिद करने लगे, जिससे शक और गहराया.

बाद में जब सुष्मिता से परिवार वालों ने कड़ाई से पूछताछ की तो एक वीडियो में उसने कबूल किया कि पहले उसने करण को दही में नींद की गोलियां दीं. जब उससे भी असर नहीं हुआ, तो पानी में गोलियां मिलाकर दीं.

इसके बाद राहुल ने एक इलेक्ट्रिक वायर लाकर करण के हाथ और दिल के पास लगाया, जिससे उसे झटका लगा और उसकी मौत हो गई. वीडियो में सुष्मिता को परिवार के सदस्य सवाल-जवाब करते हुए देखे गए हैं, जो अब पुलिस के पास भी है.

Advertisement

पुलिस ने सुष्मिता और राहुल दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या के मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कुणाल ने आरोप लगाया है कि राहुल के पिता द्वारा उन्हें धमकियां भी दी जा रही हैं. परिवार ने दोषियों को सख्त सजा और शीघ्र न्याय की मांग की है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement