दिल्ली के सरकारी अस्पताल में महिला मरीज से यौन उत्पीड़न, आरोपी युवक मौके से गिरफ्तार

दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में मरीज द्वारा ही महिला मरीज से यौन उत्पीड़न की शर्मनाक घटना सामने आई है. घटना सोमवार सुबह जग प्रवेश चंद्र अस्पताल की है, जहां एक ही वार्ड में भर्ती 23 साल के युवक ने महिला मरीज से अश्लील हरकत की. आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

राजधानी दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. उत्तर-पूर्वी दिल्ली के JPC अस्पताल में सोमवार सुबह एक महिला मरीज के साथ उसी वार्ड में भर्ती एक युवक ने कथित रूप से यौन उत्पीड़न किया. पीड़िता की शिकायत के बाद अस्पताल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना की जानकारी मिलते ही न्यू उस्मानपुर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने बताया कि पीड़िता अस्पताल के उस वार्ड में भर्ती थी जहां आरोपी भी एक अन्य कारण से भर्ती था. 

Advertisement

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसके साथ अनुचित व्यवहार किया और शारीरिक रूप से छेड़छाड़ की कोशिश की. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान 23 साल के मोहम्मद फैज़ के रूप में हुई है, जो कच्ची खजूरी इलाके का निवासी है. 

पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और न्यू उस्मानपुर थाने में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस शर्मनाक घटना ने अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जहां एक ओर मरीज इलाज के लिए अस्पतालों में आते हैं, वहीं इस तरह की घटनाएं लोगों की सुरक्षा और निजता को लेकर चिंता बढ़ा रही है.

फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. पीड़िता का बयान दर्ज किया जा चुका है और उसे चिकित्सकीय और मानसिक सहयोग मुहैया कराया जा रहा है.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement