पति-पत्नी की लड़ाई में बीचबचाव करने पहुंचा पड़ोसी, गुस्साए शख्स ने कर दी उसकी हत्या

उत्तरी दिल्ली में पति-पत्नी के बीच हो रहे झगड़े को सुलझाने की कोशिश करना पड़ोसी के लिए जानलेवा साबित हुआ. दरअसल एक शख्स अपनी पत्नी को पीट रहा था और उसे गंदी गालियां दे रहा था. यह देखकर पड़ोस में रहने वाला व्यक्ति बीच बचाव करने उसके घर पहुंच गया जिसके बाद गुस्साए व्यक्ति (पति) ने उस पर लोहे के रॉड से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में एक शख्स को पड़ोसी के घरेलू विवाद में बीचबचाव करना भारी पड़ गया. गुस्साए शख्स ने उसकी हत्या कर दी. यह घटना उत्तरी दिल्ली में हुई है.  42 साल के आरोपी व्यक्ति को अपने पड़ोसी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि आरोपी धीरज ने घरेलू विवाद में हस्तक्षेप करने पर पड़ोसी रण सिंह पर हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई. घटना बुधवार को हुई थी.

Advertisement

सिर पर रॉड मारकर की पड़ोसी की हत्या

पुलिस ने बताया कि घटना के समय धीरज अपनी पत्नी से गाली-गलौज के साथ मारपीट कर रहा था. पड़ोस में रहने वाले रण सिंह शोर सुनकर बीच-बचाव करने पहुंचे और धीरज को ऐसा करने से रोका. इस पर दोनों के बीच बहस बढ़ गई और मामला हिंसक झगड़े में बदल गया.

पुलिस के मुताबिक, गुस्से में धीरज ने रण सिंह के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. हमले के बाद रण सिंह पहली मंजिल की सीढ़ियों से नीचे गिर गए, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं. परिवार वाले उन्हें तुरंत बीजेआरएम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां  डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

झगड़ा सुलझाने पहुंचे पड़ोसी की मौत

पुलिस ने सीढ़ियों पर खून के धब्बे भी पाए हैं. आरोपी धीरज को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है. इस घटना से आसपास के लोग हैरान हैं क्योंकि झगड़ा सुलझाने गए एक व्यक्ति को अपनी ही जान गंवानी पड़ी.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement