दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा पंजाब सरकार में मंत्री रहे बिक्रम मजीठिया से मानहानि केस में माफी मांगने पर आप में घमासान मच गया है. पंजाब में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान ने इसी विरोध में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. दूसरी तरफ कुमार विश्वास का अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधना जारी है.
शुक्रवार सुबह विश्वास ने ट्वीट किया कि मैं लगातार अपने शो को कैंसिल कर अपने सभी केसों की सुनवाई में हिस्सा ले रहा हूं. ये केस 2013, 2014 और 2015 प्रचार के दौरान किए गए थे. मैंने इन केस में आम आदमी पार्टी की लीगल टीम का भी साथ नहीं लिया है.
विश्वास ने लिखा अभी एक केस और भी बचा है, इस लड़ाई को मैं जारी रखूंगा और अपने पर्सनल वकीलों के द्वारा ही लड़ूंगा. आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने मजीठिया से माफी मांग ली है, अब खबरों की मानें तो वह अपने बाकी बचे मानहानि के मामलों में भी माफी मांग सकते हैं. इसी बात को लेकर कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. गौरतलब है कि गुरुवार को भी विश्वास ने केजरीवाल पर माफी मांगने को लेकर हमला बोला था.
आपको बता दें कि पंजाब चुनाव प्रचार के दौरान बिक्रम सिंह मजीठिया पर आम आदमी पार्टी के नेताओं अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह, आशीष खेतान ने पब्लिक मीटिंग में और रैलियों के दौरान मजीठिया और उनके परिवार पर ड्रग्स की तस्करी करने और पंजाब में नशीले पदार्थ बेचने के आरोप लगाए थे. इसके बाद चुनाव खत्म होने के बाद बिक्रम सिंह मजीठिया ने अमृतसर जिला अदालत में अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और आशीष खेतान पर मानहानि का केस कर दिया था.
मोहित ग्रोवर