रेप पीड़िता से मिलने के बाद केजरीवाल बोले- बंधे हुए हैं मेरे हाथ

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल गुरुवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती 13 साल की दुष्कर्म पीड़िता से मिले. इस दौरान उन्होंने राजधानी की आम सी कानून-व्यवस्था का मुद्दा भी उठाया.

Advertisement

अमित कुमार दुबे / IANS

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल गुरुवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती 13 साल की दुष्कर्म पीड़िता से मिले. इस दौरान उन्होंने राजधानी की आम सी कानून-व्यवस्था का मुद्दा भी उठाया. केजरीवाल ने दुष्कर्म पीड़िता से मिलने के बाद कहा, 'मैंने लड़की और उसके परिवार से मुलाकात की. दिल्ली पूर्ण राज्य नहीं है, इसलिए इस तरह की समस्याएं बार-बार सामने आ रही हैं और ऐसी प्रत्येक घटना कानून-व्यवस्था पर लोकतांत्रिक ढंग से पूर्ण नियंत्रण होने की याद दिलाती है.'

Advertisement

दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग
केजरीवाल ने यह भी कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलने का समय मांगा है. उन्होंने कहा, 'मैंने आज राजनाथ सिंह से पूर्ण राज्य के दर्जे पर चर्चा करने के लिए समय मांगा है, लेकिन इसमें (पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने में) कुछ समय लगेगा इसलिए तब तक हमें जनता और कानून प्रवर्तन एजेंसियों को साथ लेकर लोकतांत्रिक तरीके से स्थानीय दिक्कतों से निपटना होगा.'

रेप पीड़िता की हालत स्थिर
पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से एम्स में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही दुष्कर्म पीड़िता अनाथ है. वह दक्षिणी दिल्ली के बदरपुर इलाके में अपने परिचितों के साथ रह रही थी, उसके साथ उसके एक पड़ोसी ने दुष्कर्म किया और उसे गंभीर चोटें पहुंचाईं. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं लड़की की हालत स्थिर बताई गई है.

Advertisement

गौरतलब है कि पुलिस को 18 मई को दुष्कर्म की सूचना मिली थी. पुलिस को पीड़ित किशोरी दक्षिणी दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर इलाके में बेहोशी की हालत में मिली थी. वह एक दिन पहले अपने परिचित के घर से लापता हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement