पब्लिक हेल्थ एडवाइजरी पर सोमवार को फैसला ले सकती है केजरीवाल सरकार

गोपाल राय ने आगे कहा कि सोमवार को सैंपल की जांच रिपोर्ट आ जाएगी. उसके बाद ये तय हो पाएगा की चिड़ियाघर जनता के लिए खोला जाए या नहीं.

Advertisement
दिल्ली में बढ़ा बर्ड फ्लू का खतरा दिल्ली में बढ़ा बर्ड फ्लू का खतरा

अंजलि कर्मकार / पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 4:05 AM IST

दिल्ली के डियर पार्क में शनिवार को 17 बत्तखों के अलावा रविवार को 10 पक्षियों की मौत ने केजरीवाल सरकार की चिंता बढ़ा दी है. इसकी बड़ी वजह डियर पार्क के आसपास रहने वाली घनी आबादी है. खतरा इस बात को लेकर है कि बर्ड फ्लू का वायरस इंसानों में न फैल जाए, ऐसे में सरकार का हेल्थ एडवाइजरी जारी न करना बड़े सवाल खड़े करता है.

Advertisement

सरकार का दावा है कि इंसानों तक बर्ड फ्लू के वायरस पहुंचने का खतरा कम है. पूरे मामले में 'आजतक' ने मंत्री गोपाल राय से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि पूरी दिल्ली के अंदर चिड़ियाघर में जहां ये मामले आए थे, वहां अब पक्षियों के मौत की खबर नहीं है. लेकिन, डियर पार्क में 17 बत्तख की मौत से चिंता बढ़ गई है. पूरी दिल्ली के अंदर क्लोज मॉनिटरिंग को और ज्यादा स्ट्रॉन्ग किया जाएगा, ताकि बीमारी को स्पॉट पे ही ख़त्म किया जा सके.

गोपाल राय ने आगे कहा कि सोमवार को सैंपल की जांच रिपोर्ट आ जाएगी. उसके बाद ये तय हो पाएगा की चिड़ियाघर जनता के लिए खोला जाए या नहीं. चिड़ियाघर, डियर पार्क, ओखला मंडी, नज़फगढ़ ड्रेन, मुर्गा मंडी, डाइवर्सिटी पार्क का सैंपल भेजा है. जिन जगहों पर पॉज़िटिव मामले आएंगे, वहां ज्यादा ध्यान दिया जाएगा. डियर पार्क की स्थिति समझने के लिए एक्सपर्ट की राय लेंगे, उसके बाद ही कोई हेल्थ एडवाइजरी जारी की जाएगी.

Advertisement

दिल्ली सरकार दावा कर रही है कि जब तक हालात सामान्य नहीं होते तब तक क्लोज मॉनिटरिंग में ढिलाई नहीं बरती जाएगी. बता दें कि सोमवार दोपहर 2 बजे बर्ड फ्लू को लेकर दिल्ली सचिवालय में कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक भी बुलाई गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement