दिल्ली शहर में बर्ड फ्लू की खबर के बाद से बीते 1-2 दिन से मुर्गियों के दाम में गिरावट आ रही थी, लेकिन शुक्रवार को दिल्ली सरकार के इस बयान के बाद से कि मुर्गे-अंडे खाने में कोई खतरा नहीं है, शनिवार सुबह से मुर्गो के दाम में इजाफा हुआ है.
दरअसल गाजीपुर मुर्गा मंडी में रोजाना 2 से 2.5 लाख मुर्गों की आमद होती है, दिल्ली में बर्ड फ्लू की खबर के बाद से मुर्गों और अंडों की मांग में कमी आई थी, जिसके चलते मुर्गों के दाम में 7 से 8 रुपये की गिरावट भी दर्ज की गई थी.
मृत पक्षियों की रिपोर्ट आने के बाद दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को ऐलान किया कि मुर्गा और अंडा खाने में कोई खतरा नहीं है. ऐसे में शनिवार से मंडी में मुर्गों के दाम में 8 से 10 रुपये का इजाफा हुआ है, जो मुर्गा शुक्रवार तक 77 से 80 रुपये का मिल रहा था वो अब गाजीपुर मंडी में 87 से 90 रुपये का मिल रहा है.
मणिदीप शर्मा