दिल्ली में छठ व्रतियों के लिए केजरीवाल ने बढ़ाई घाटों की संख्या, बजट का भी प्रावधान

आम आदमी पार्टी के विधायकों को भी घाटों पर छठ पूजा की तैयारियों की देख-रेख का जिम्मा सौंपा गया है. इसी कड़ी में शालीमार बाग की विधायक बंदना कुमारी ने शालीमार बाग के घाटों की साफ-सफाई का निरीक्षण किया.

Advertisement
300 घाटों पर होगी छठ पूजा 300 घाटों पर होगी छठ पूजा

अंजलि कर्मकार / प्रियंका सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

भक्ति, श्रद्धा और विश्वास के प्रतीक छठ पर्व को लेकर दिल्ली सरकार ने 300 घाटों पर खास इंतजाम किए हैं. सीएम केजरीवाल ने कहा कि दो साल पहले तक 60 घाटों पर ही छठ पूजा के इंतजाम किए जाते थे, लेकिन पिछले साल 180 घाटों पर पूजा हुई और इस बार यह संख्या और बढ़ाई गई है. उन्होंने छठव्रतियों से अगले साल सभी घाटों को पक्का करने का वादा भी किया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जितने भी कच्चे घाट हैं, उन्हें पक्का करने का बजट फाइनल कर लिया गया है.

Advertisement

आम आदमी पार्टी के विधायकों को भी घाटों पर छठ पूजा की तैयारियों की देख-रेख का जिम्मा सौंपा गया है. इसी कड़ी में शालीमार बाग की विधायक वंदना कुमारी ने शालीमार बाग के घाटों की साफ-सफाई का निरीक्षण किया. वंदना कुमारी ने लोगों को छठ पूजा की बधाई दी है और कहा है कि दिल्ली सरकार ने इस बार सभी घाटों पर छठ पूजा को लेकर खास इंतजाम किए हैं और लोगों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है.

क्या कहते हैं दिल्ली संयोजक?
छठ पूजा की तैयारियों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक दिलीप पांडे ने शनिवार को नई दिल्ली विधानसभा में स्थित संजय लेक का दौरा किया. दिलीप पांडे ने कहा कि छठ पूजा को लेकर घाट पर व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं. उन्होंने यह भी कहा कि लोगों में व्यवस्थित और साफ-सुथरे घाटों पर पूजा करने को लेकर काफी उत्साह है. सीएम ने भी अगले साल तक सभी घाटों को पक्का करने का निर्देश दिया है और अगले साल तक सभी घाटों को पक्का कर दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement